उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फरवरी 2024 के दूसरे सप्ताह से 7864 केंद्रों पर होगी यूपी बोर्ड की परीक्षा - माध्यमिक शिक्षा परिषद

यूपी बोर्ड की परीक्षा (UP Board exams ) फरवरी 2024 के दूसरे सप्ताह से कराने की योजना माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बनाई है. इसके लिए प्रदेश में 7864 केंद्र निर्धारित किए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 7:24 PM IST

लखनऊःमाध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया है. 2024 में होने वाले यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परिषद ने 7864 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया है. परीक्षा केंद्र में 1017 राजकीय विद्यालय, 3537 एडेड विद्यालय, 3310 इंटरमीडिएट विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने बताया कि वर्ष 2024 की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के के लिए परिषद की तरफ से जनपदीय समिति के विचार के बाद इस वर्ष प्रदेश में कुल 7864 टेंटेटिव परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. बीते वर्ष की तुलना में 889 केंद्र कम बनाए गए हैं. पिछले साल 8753 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी.

3 लाख से अधिक परीक्षार्थी हुए कम
सचिव माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि इस साल यूपी बोर्ड की हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में बीते साल की तुलना में इस साल छात्रों की संख्या में कमी आई है. वर्ष 2023 में यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 58 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जबकि 2024 में होने वाले यूपी बोर्ड की परीक्षा में 55 लाख 3863 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. बीते साल की तुलना में 2024 में परीक्षा देने वाले छात्रों की संख्या में 310000 की कमी आई है. सचिव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में छात्रों की संख्या कम होने के कारण प्रदेश लेवल में परीक्षा केंद्रों की संख्या में कटौती की गई है. उन्होंने बताया कि सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को टेंटेटिव परीक्षा केंद्रों की सूची भेज दी गई है. सभी जिला विद्यालय निरीक्षक अपने जिलों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की समीक्षा कर अगर किसी प्रकार की कोई आपत्ति है. तो इसकी सूचना बोर्ड को भेज दे इसके बाद उन्हें संशोधित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 25 जनवरी से शुरू होंगी, पहले चरण में लखनऊ सहित 25 जिले शामिल, देखें पूरा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details