लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं इस बार महज 14 दिनों में पूरी होंगी. लगातार 3 सालों से परीक्षा केंद्रों में कटौती कर रही प्रदेश सरकार ने इस बार महज 7786 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. कई परीक्षा केंद्रों से वेबकास्टिंग के जरिए ऑनलाइन निगरानी की भी व्यवस्था की गई है.
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 14 दिन में होगी पूरी
योगी सरकार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तर्ज पर लागू करने की दिशा में लगातार काम करती दिखाई दे रही है. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मंगलवार को लोक भवन में मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी और महज 14 दिन में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा.
परीक्षाओं के लिए बनाए गए 7786 परीक्षा केंद्र
डिप्टी सीएम ने बताया कि 3 साल पहले सरकार के गठन के समय 11,000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कड़े मानकों का प्रयोग करने से अब केवल 7786 परीक्षा केंद्र ही बचे हैं. जिन पर शुचिता पूर्ण तरीके से परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा.