उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: 14 दिन में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, वेबकास्टिंग से होगी निगरानी - लखनऊ ताजा खबर

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मंगलवार को लोक भवन में मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होंगी. इस साल बोर्ड की परीक्षाएं महज 14 दिनों में पूरी होंगी. वेबकास्टिंग के जरिए की परीक्षाओं की निगरानी की जाएगी.

etv bharat
14 दिन में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं.

By

Published : Dec 11, 2019, 7:47 AM IST

लखनऊ:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं इस बार महज 14 दिनों में पूरी होंगी. लगातार 3 सालों से परीक्षा केंद्रों में कटौती कर रही प्रदेश सरकार ने इस बार महज 7786 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. कई परीक्षा केंद्रों से वेबकास्टिंग के जरिए ऑनलाइन निगरानी की भी व्यवस्था की गई है.

14 दिन में होंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं.

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 14 दिन में होगी पूरी
योगी सरकार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तर्ज पर लागू करने की दिशा में लगातार काम करती दिखाई दे रही है. उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने मंगलवार को लोक भवन में मीडिया से बातचीत में बताया कि इस बार 18 फरवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी और महज 14 दिन में इन्हें पूरा कर लिया जाएगा.

परीक्षाओं के लिए बनाए गए 7786 परीक्षा केंद्र
डिप्टी सीएम ने बताया कि 3 साल पहले सरकार के गठन के समय 11,000 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में कड़े मानकों का प्रयोग करने से अब केवल 7786 परीक्षा केंद्र ही बचे हैं. जिन पर शुचिता पूर्ण तरीके से परीक्षाओं का आयोजन कराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कांग्रेस ने CAB का किया विरोध, अजय कुमार 'लल्लू' ने जलाईं बिल की प्रतियां

नकल विहीन परीक्षा के लिए सरकार है कृत संकल्प
उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा के लिए सरकार कृत संकल्प है. इस दिशा में सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी और कंप्यूटर मॉनिटरिंग व्यवस्था की गई है. राउटर लगाकर कई परीक्षा केंद्रों को वेबकास्टिंग के लिए भी तैयार किया गया है. जहां से ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाएगी.

वेबकास्टिंग के जरिए की जाएगी परीक्षाओं की निगरानी
उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में कंट्रोल रूम बनाए जा रहे हैं. जहां से सभी परीक्षा केंद्रों पर हो रही परीक्षा की आन लाइन निगरानी करने के साथ ही पल-पल के जानकारी रिकॉर्ड में रखी जाएगी. डिप्टी सीएम ने बताया कि वेबकास्टिंग से निगरानी की व्यवस्था पहली बार की जा रही है और यह उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं की शुचिता की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है

ABOUT THE AUTHOR

...view details