लखनऊः यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 की शुरुआत 8 मई से की जाएगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है. नए कार्यक्रम के तहत, हाईस्कूल परीक्षा 12 कार्य दिवस और इण्टरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी. बता दें, पहले यह परीक्षाएं 24 अप्रैल से प्रस्तावित थी, लेकिन पंचायत चुनाव के चलते इनकी तिथि में परिवर्तन किया गया है.
56 लाख छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा
वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 1674022 बालक तथा 1320290 बालिकाएं कुल 2994312 एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 1473771 बालक तथा 1135730 बालिकाएं कुल 2609501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं. दोनों परीक्षाओं में समग्र रूप से 3147793 बालक तथा 2456020 बालिकाएं कुल 5603813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.
इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षाः 12वीं के विद्यार्थी अंग्रेजी में यह रणनीति बनाएंगे तो मिलेंगे अच्छे अंक
बोर्ड ने साफ किया है कि परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण परीक्षाओं के आयोजन कराए जाने की, सम्पूर्ण तैयारियों पूर्ण किए जाने के संबंध में समस्त मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों एवं जिला विद्यालय निरीक्षकों को शासन द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.