उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Exam 2023 : जानिए केमिस्ट्री में प्रैक्टिकल व लिखित परीक्षा में कैसे पा सकते हैं बेहतर नंबर - यूपी बोर्ड परीक्षा व प्रयोगात्मक परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा व प्रयोगात्मक परीक्षा (UP Board Exam 2023) की तारीख घोषित हो चुकी है. रसायन विज्ञान में विद्यार्थी किस तरह से अच्छे नंबर ला सकते हैं इसको लेकर जानकारों ने टिप्स दिए.

ो

By

Published : Jan 20, 2023, 2:14 PM IST

देखें पूरी खबर

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होनी है. उससे पहले 21 जनवरी से यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में शुरू हो रही है. ऐसे में प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को निजी काॅलेज की रसायन विज्ञान की शिक्षिका ने किन सवालों का जवाब पहले देना, किसका बाद में इसको लेकर टिप्स दिए.


यूपी बोर्ड की 12वीं के विद्यार्थी रसायन विज्ञान के 70 अंकों के पेपर में अधिक से अधिक अंक हासिल करना चाहते हैं, लेकिन छात्र पेपर को पूरा हल कर नहीं पाते हैं. परीक्षा से पहले छात्रों के मन में कई सवाल होते हैं, जैसे कौन-कौन से प्रमुख अध्याय पढ़ें. रसायन विज्ञान में थ्योरी के साथ न्यूमेरिकल के प्रश्न भी आते हैं, इन्हें हल करने के लिए फार्मूले के साथ रिएक्शन याद होना चाहिए. ऐसे में विद्यार्थी उन्हें लिखकर समझने की कोशिश करें.

रसायन विज्ञान की शिक्षिका रूभा सक्सेना ने बताया कि "यूपी बोर्ड में सबसे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी. इसके लिए एसिड बेस एनालिसिस, टिट्रेशन वस्तु पर आधारित प्रयोग जिसमें पीएच बेस आदि पूछा जाएगा. इसके अलावा गुणात्मक विश्लेषण, आयतनीय विश्लेषण व वस्तु आधारित प्रयोग होगा. इसके अलावा सबसे पहले प्रैक्टिकल परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर अंक लाना चाहते हैं तो वह अपनी प्रैक्टिकल फाइल फॉर चार्ट पेपर को बेहतर ढंग से तैयार करें. उन्होंने जो चार्ट तैयार किया है उस टॉपिक को अच्छे से पढ़ लें व उसकी हर एक जानकारी को नोट बनाकर तैयार कर लें. जिससे प्रैक्टिकल के दिन परीक्षक जब उनके द्वारा बनाए गए ड्राइंग चार्ट पेपर के बारे में पूछें तो वह पूरी तैयारी के साथ उसका जवाब दे सकें."

उन्होंने कहा कि "रसायन विज्ञान विषय इतना मुश्किल नहीं है इस विषय में लगातार प्रयास से अच्छे अंक के साथ मेरिट में जगह बनाई जा सकती है." रूभा सक्सेना ने बताया कि "यूपी बोर्ड परीक्षा में रसायन विज्ञान में विशेष तौर पर आंकिकी प्रश्नों को अवश्य समझकर हल करने की कोशिश करें. इसमें छात्रों को पूरे अंक प्राप्त हो सकते हैं." उन्होंने बताया कि "रसायन विज्ञान में सूत्रों को निरंतर दोहराएं, ताकि बोर्ड परीक्षा के दौरान ही नहीं आगे की पढ़ाई में व प्रतियोगी परीक्षा में भी इसका लाभ उठा सकें. इसके अलावा छात्र इलेक्ट्रॉनिक विन्यास आधारित प्रश्नों को समझ कर लिखने की तैयारी करें, वहीं कार्बनिक रसायन में नामित अभिक्रिया को लिखकर याद करें, ताकि परीक्षा में प्रश्न का उत्तर देते वक्त परेशानी न हो और प्रश्नों का सही सही जवाब लिख सकें."



उन्होंने कहा कि "इलेक्ट्रो केमिस्ट्री और सॉल्यूशन से ज्यादा प्रश्न पूछे जाते हैं. इसकी तैयारी अच्छे से करें. इसके अलावा ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में प्रत्येक रिएक्शन की कंडीशन ध्यान से देखें. इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के प्रोसेस को स्टेप वाइज याद रखें." उन्होंने बताया कि फार्मूला याद हो तो परीक्षा के समय सवालों को हल करने में आसानी होती है. इसके लिए रखने के बजाय लिखकर अभ्यास करना ज्यादा अच्छा रहेगा."

यह भी पढ़ें : State Teacher And Chief Minister Teacher Award : पुरस्कार समारोह की तिथि में बदलाव, जानिए कब मिलेंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details