लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होनी है. उससे पहले 21 जनवरी से यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में शुरू हो रही है. ऐसे में प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर बोर्ड परीक्षा देने जा रहे विद्यार्थियों को निजी काॅलेज की रसायन विज्ञान की शिक्षिका ने किन सवालों का जवाब पहले देना, किसका बाद में इसको लेकर टिप्स दिए.
यूपी बोर्ड की 12वीं के विद्यार्थी रसायन विज्ञान के 70 अंकों के पेपर में अधिक से अधिक अंक हासिल करना चाहते हैं, लेकिन छात्र पेपर को पूरा हल कर नहीं पाते हैं. परीक्षा से पहले छात्रों के मन में कई सवाल होते हैं, जैसे कौन-कौन से प्रमुख अध्याय पढ़ें. रसायन विज्ञान में थ्योरी के साथ न्यूमेरिकल के प्रश्न भी आते हैं, इन्हें हल करने के लिए फार्मूले के साथ रिएक्शन याद होना चाहिए. ऐसे में विद्यार्थी उन्हें लिखकर समझने की कोशिश करें.
रसायन विज्ञान की शिक्षिका रूभा सक्सेना ने बताया कि "यूपी बोर्ड में सबसे पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं होंगी. इसके लिए एसिड बेस एनालिसिस, टिट्रेशन वस्तु पर आधारित प्रयोग जिसमें पीएच बेस आदि पूछा जाएगा. इसके अलावा गुणात्मक विश्लेषण, आयतनीय विश्लेषण व वस्तु आधारित प्रयोग होगा. इसके अलावा सबसे पहले प्रैक्टिकल परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर अंक लाना चाहते हैं तो वह अपनी प्रैक्टिकल फाइल फॉर चार्ट पेपर को बेहतर ढंग से तैयार करें. उन्होंने जो चार्ट तैयार किया है उस टॉपिक को अच्छे से पढ़ लें व उसकी हर एक जानकारी को नोट बनाकर तैयार कर लें. जिससे प्रैक्टिकल के दिन परीक्षक जब उनके द्वारा बनाए गए ड्राइंग चार्ट पेपर के बारे में पूछें तो वह पूरी तैयारी के साथ उसका जवाब दे सकें."