उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का एग्जामिनेशन सेंटर बनाने से पहले सत्यापन रिपोर्ट भेजनी होगी, गाइडलाइन जारी

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का एग्जामिनेशन सेंटर बनाने से पहले सभी की सत्यापन रिपोर्ट (Examination center verification report ) बोर्ड को भेजनी होगी. इसको लेकर शुक्रवार को यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षक और जिलाधिकारियों को पत्र भेजा.

Etv Bharat
Up board exam यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का एग्जामिनेशन सेंटर माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा UP Board Examination 2024 center Examination center verification report यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 7:54 AM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल इंटरमीडिएट 2024 की परीक्षा के लिए केन्द्रों (UP Board Examination 2024 center) के निर्धारिण गाइडलाइन जारी कर दी गई है. इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों व जिला विद्यालय निरीक्षकों को यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने पत्र जारी किया है. सचिव परिषद ने बताया कि वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया से परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण किया जायेगा. इसके लिए केन्द्र निर्धारण नीति मानक व निर्धारित किया गया है.

इसी के अनुसार केन्द्रों का निर्धारण किया जायेगा. बता दें कि सत्र 2024 की परीक्षा के लिए केन्द्रों के निर्धारण को लेकर अभी तक निजी व सरकारी सभी इंटर कॉलेजों की ओर से माध्यामिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर संपूर्ण ब्योरा अपलोड कराया गया है. इसी ब्योरे के आधार पर जिले स्तर पर जिलाधिकारियों की निगरानी में डीआईओएस को कॉलेजों का भौतिक सत्यापन कराये जाने का आदेश दिया गया है. भौतिक सत्यापन के बाद ही कॉलेजों को केन्द्र बनाया जायेगा.

अपलोड करनी होगी सत्यापन रिपोर्ट:सचिव ने बताया कि परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गयी आधारभूत सुविधाओं का भौतिक सत्यापन सम्बन्धित जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम के माध्यम से कराया जायेगा. भौतिक सत्यापनोपरान्त विद्यालय की आधारभूत सूचनाओं को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड कर अपडेट कराया जायेगा.

इस बार काम चलाऊ कैमरे नहीं होंगे मान्य, इंटरनेट जरूरी: जिन विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया जाए, उनमें प्रवेश द्वार सहित प्रत्येक परीक्षा कक्ष, प्रश्नपत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं के रखने के स्ट्रांग रूम एवं उनके सीलिंग, पैकिंग रूम में वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरा व रिकार्डिंग के लिए डीवीआर होना जरूरी है. इसके साथ ही पारदर्शितापूर्ण नकल विहीन परीक्षा कराये जाने एवं उसकी वेबकास्टिंग द्वारा मॉनीटरिंग किये जाने के उद्देश्य से वायस रिकार्डर युक्त दोनों ओर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर के साथ राऊटर डिवाइस व हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन लगा होना जरूरी होगा. इसके साथ ही 30 दिनों तक वीडियो रिकार्डिंग रखना अनिवार्य होगा.

ये भी पूरे करने होंगे मानक:

  • डबल लॉक अलमारी में रखने होंगे प्रश्नपत्र
  • केन्द्रों पर सुरक्षा के इंतजाम होंगे लोहे का गेट अनिवार्य
  • परीक्षा कक्षों की खिड़कियों में लोहे की जाली व पल्ले जरूरी
  • विद्यालय में अग्निशमन यंत्र होंगे जरूरी
  • शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था
  • लड़का-लड़की का अलग-अलग शौचालय होना जरूरी

विवादित स्कूल नहीं बनेंगे केन्द्र:गाइडलाइन के मुताबिक जिन वित्तविहीन विद्यालयों के प्रबन्धाधिकरण एवं प्रधानाचार्य के मध्य विवाद होगा उन्हें वर्ष 2024 में परीक्षा केन्द्र नहीं बनाया जायेगा. वहीं जिन अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में प्रबन्धकीय विवाद हो तथा उनमें नियमानुसार प्राधिकृत नियन्त्रक नियुक्त न हों जिससे परीक्षा प्रभावित होने की प्रबल सम्भावना हो, उन्हें वर्ष 2024 परीक्षा केन्द्र न बनाया जाए.

250 से 1200 तक परीक्षार्थियों की होगी क्षमता: परीक्षा केन्द्र निर्धारित होने वाले राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों एवं वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों की पूर्ण धारण क्षमता के सापेक्ष परीक्षार्थियों का आवंटन किया जायेगा. दोनों पालियों में आवंटित परीक्षार्थियों की कुल संख्या न्यूनतम 250 व अधिकतम 1200 होगी, लेकिन किसी भी पाली में आवंटित परीक्षार्थियों की कुल संख्या विद्यालय की एक पाली की धारण क्षमता से अधिक नहीं होगी.

इन तिथियों में पूरी करनी होगी प्रक्रिया:

  • 20 सितंबर तक पूरे प्रदेश में कॉलेजों को जानकारी अपलोड करनी होगी.
  • 25 सितंबर तक दूरी और विद्यालय की लोकेशन अपलोड की जाएगी
  • 10 अक्टॅूबर से कॉलेजों का भौतिक सत्यापन शुरू होगा.
  • 17 अक्टूबर तक सत्यापन की रिपोर्ट अपलोड करनी होगी.
  • 30 अक्टूबर तक चयनित कॉलेजों की सूची अपलोड होगी.
  • 10 नवंबर तक अपलोड सूची पर आत्तियां लेनी होंगी.
  • 14 नवंबर तक केन्द्रों की सूची पुन: अपलोड करनी होगी.
  • 21 नवंबर तक यदि कोई आपत्ति है तो दर्ज करवा सकेंगे.

ये भी पढ़ें- जुए में दो लाख हारने पर दांव जीतने वाले के सामने पति ने पेश की पत्नी, बोला-खुश कर देगी तो रकम माफ हो जाएगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details