उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board: 15 जुलाई तक जारी हो सकते हैं परीक्षा परिणाम, ऐसे देख सकेंगे विद्यार्थी - Result displayed on UP Board website

यूपी बोर्ड 10 वीं और 12 वीं कक्षा के परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो सकते हैं. विद्यार्थी इस बार 9 वीं और 11वीं कक्षा में हुए पंजीकरण की संख्या से अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

up board result
यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम

By

Published : Jul 8, 2021, 5:00 PM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड (UP Board) के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम 15 जुलाई तक जारी हो सकते हैं. इस बार विद्यार्थी अपने रोल नंबर (Roll Number) पोर्टल पर डालकर रिजल्ट नहीं देख पाएंगे. क्योंकि इस बार छात्र-छात्राओं के पास रोल नंबर नहीं हैं. ऐसे में विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम जानने के लिए 9वीं और 11वीं कक्षा में हुए पंजीकरण की संख्या की जरूरत होगी. विद्यार्थी पंजीकरण संख्या के माध्यम से यूपी बोर्ड के पोर्टल पर लॉग इन कर नतीजे देख सकेंगे. इसके अलावा अगर छात्रों के पास यह संख्या उपलब्ध नहीं है तो उन्हें स्कूल से संपर्क करना होगा.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 19 जुलाई से स्कूलों में बुलाए जा सकते हैं बच्चे!

कोरोना संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड की तरफ से छात्रों को प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडे की ओर से दिए गए एक बयान में बताया गया है कि अंकों के आवंटन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. जानकारों की मानें तो सिर्फ 10% नतीजे ही तैयार होना बाकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि नतीजे 15 जुलाई के आसपास जारी कर दिए जाएंगे.

बता दें किजुलाई के मध्य तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अंक जारी कर दिए जाएंगे. इसके बाद अंक पत्रों को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय भेजा जाएगा. यहां से 1 सप्ताह के भीतर अंकपत्र संबंधित स्कूलों में पहुंच जाएंगे. जुलाई के अंत तक स्कूल संचालक विद्यार्थियों को अंक पत्र वितरित करना होगा. इस साल यूपी बोर्ड 2021 की परीक्षा में शामिल होने के लिए 56 लाख 3 हजार 813 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. जिसमें दसवीं में 29 लाख 94 हजार 312 और बारहवीं की परीक्षा के लिए 26 लाख 9 हजार 501 अभ्यर्थी शामिल थे.

कक्षा 10वीं और 12वीं के अंक निर्धारण का फॉर्मूला

  • कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा के कुल प्राप्तांक के औसत का 50 प्रतिशत.
  • औसत का आगणन कक्षा-10 के सम्पूर्ण विषयों के कुल प्राप्तांक को कुल विषयों की संख्या अर्थात 6 से विभाजित करके निकाला जाएगा.
  • कक्षा-11 की वार्षिक परीक्षा में संबंधित विषय विशेष के 100 अंक के पूर्णांक का 40 प्रतिशत अंक.
  • कक्षा-12 की प्री-बोर्ड परीक्षा में संबंधित विषय विशेष के 100 अंक के पूर्णांक का 10 प्रतिशत अंक.
  • कक्षा 9 के 50% कक्षा 10 प्री-बोर्ड के 50% अंक निर्धारित होगा.
  • हाईस्कूल परीक्षा में 70 अंकों की लिखित परीक्षा तथा 30 अंकों की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा कुल 100 अंकों की परीक्षा संपादित होती है. वर्ष 2021 की आंतरिक मूल्यांकन परीक्षा के अंक बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड हैं.
  • कक्षा-9 की वार्षिक परीक्षा के 70 अंकों की लिखित परीक्षा तथा कक्षा-10 की 70 अंक की लिखित प्री-बोर्ड परीक्षा के अंक बोर्ड की वेबसाईट पर अपलोड हैं, इसके आधार पर वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा के परीक्षार्थियों के अंको का निर्धारण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details