लखनऊ : पिछले साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड में लिखित परीक्षा के बाद ही प्रयोगात्मक परीक्षा (up board practical exam) कराने की तैयारी चल रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि लिखित परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू हो सकती हैं. ऐसे में परीक्षा से पूर्व प्रयोगात्मक परीक्षाएं करवा पाना संभव नहीं होगा. लिहाजा अब लिखित परीक्षा के बाद ही प्रयोगात्मक कराने को लेकर अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है. मालूम हो कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वी कक्षाओं को लिखित परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करवा ली जाती थीं, लेकिन बीते वर्ष कोविड-19 की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद में लिखित परीक्षा के संपन्न होने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित कराई थी. इस फार्मूले पर इस साल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है.
10 जनवरी को आ सकता यूपी बोर्ड के परीक्षा शेड्यूल : यूपी बोर्ड की फरवरी मध्य से आयोजित लिखित परीक्षा कार्यक्रम 10 जनवरी से पहले जारी होने के की संभावना है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे. इन केंद्रों को परिषद 31 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं. परिषद को 350 से अधिक आपत्तियां मिली थीं. कई संस्थाओं की ओर से परीक्षा केंद्र न बनाए जाने को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद इन आपत्तियों का निस्तारण शुरू करा दिया गया है. बोर्ड आगामी एक-दो दिन में परीक्षा केंद्र की फाइनल सूची जारी कर देगा. इसके बाद लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. वहीं परीक्षा केंद्र (UP Board Exam Center) पर परीक्षा को पारदर्शी कराने के लिए भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला (UP Board Secretary Divyakant Shukla) का कहना है कि परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची तैयार हो रही है. एक-दो दिन में जारी हो जाएगी. वहीं 10 जनवरी तक यूपी बोर्ड एग्जाम का पूरा ब्योरा जारी होगा. इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षाओं का ब्योरा दिया जाएगा.