उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BOARD EXAM : इस साल भी प्रैक्टिकल पहले संभव नहीं, अधिकारी कर रहे तैयारियों की समीक्षा - high school inter board exam

यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. फिलहाल इस साल भी बोर्ड एग्जाम से पहले प्रयोगात्मक परीक्षाएं (practical exam) नहीं सकेंगे. बीते वर्ष कोविड संक्रमण की वजह से प्रैक्टिकल मुख्य परीक्षा के बाद में हुए थे. बहरहाल अधिकारी परीक्षा की तैयारियों, प्रयोगात्मक परीक्षा के साथ परीक्षा केंद्रों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.

म

By

Published : Jan 6, 2023, 12:08 PM IST

लखनऊ : पिछले साल की तरह इस साल भी यूपी बोर्ड में लिखित परीक्षा के बाद ही प्रयोगात्मक परीक्षा (up board practical exam) कराने की तैयारी चल रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि लिखित परीक्षा फरवरी के मध्य से शुरू हो सकती हैं. ऐसे में परीक्षा से पूर्व प्रयोगात्मक परीक्षाएं करवा पाना संभव नहीं होगा. लिहाजा अब लिखित परीक्षा के बाद ही प्रयोगात्मक कराने को लेकर अधिकारियों द्वारा समीक्षा की जा रही है. मालूम हो कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वी कक्षाओं को लिखित परीक्षा से पहले प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करवा ली जाती थीं, लेकिन बीते वर्ष कोविड-19 की वजह से माध्यमिक शिक्षा परिषद में लिखित परीक्षा के संपन्न होने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा आयोजित कराई थी. इस फार्मूले पर इस साल में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराने की तैयारी चल रही है.

10 जनवरी को आ सकता यूपी बोर्ड के परीक्षा शेड्यूल : यूपी बोर्ड की फरवरी मध्य से आयोजित लिखित परीक्षा कार्यक्रम 10 जनवरी से पहले जारी होने के की संभावना है. माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों के मुताबिक वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रस्तावित परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे. इन केंद्रों को परिषद 31 दिसंबर तक आपत्तियां मांगी गई थीं. परिषद को 350 से अधिक आपत्तियां मिली थीं. कई संस्थाओं की ओर से परीक्षा केंद्र न बनाए जाने को लेकर भी आपत्ति दर्ज कराई थी. इसके बाद इन आपत्तियों का निस्तारण शुरू करा दिया गया है. बोर्ड आगामी एक-दो दिन में परीक्षा केंद्र की फाइनल सूची जारी कर देगा. इसके बाद लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा. वहीं परीक्षा केंद्र (UP Board Exam Center) पर परीक्षा को पारदर्शी कराने के लिए भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है. यूपी बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ला (UP Board Secretary Divyakant Shukla) का कहना है कि परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची तैयार हो रही है. एक-दो दिन में जारी हो जाएगी. वहीं 10 जनवरी तक यूपी बोर्ड एग्जाम का पूरा ब्योरा जारी होगा. इसके बाद प्रयोगात्मक परीक्षाओं का ब्योरा दिया जाएगा.

पहले जारी आदेश को लेकर असमंजस बरकरार :बोर्ड परीक्षा से जुड़े लोगों के मुताबिक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2022-23 के लिए जारी तिथिवार एकेडमिक कैलेंडर में प्रयोगात्मक परीक्षाओं के आयोजन की प्रस्तावित तारीखों की घोषणा की थी. इसके अनुसार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के प्रैक्टिकल एग्जाम 16 से 28 फरवरी 2023 तक आयोजित किए. इसके बाद दोनों ही कक्षाओं के लिए बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2023 से शुरू की जाएंगी. अब फरवरी मध्य से लिखित परीक्षाओं का आयोजन होने से प्रयोगात्मक परीक्षा पूर्व में करवा पाना संभव नहीं होगा.

यह भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा से यूपी में नहीं दिखी विपक्षी एकता, अखिलेश, मायावती ने निभाई औपचारिकता

ABOUT THE AUTHOR

...view details