उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Exam : शिक्षकों को अभी तक नहीं मिला बीते सत्र की यूपी बोर्ड परीक्षा ड्य़ूटी का भुगतान - शिक्षकों का बकाया भुगतान

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं (UP Board Exam) 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं, लेकिन शिक्षकों अभी तक बीते सत्र की काॅपियों के मूल्यांकन और कक्ष निरीक्षक ड्यूटी का भुगतान नहीं मिला है. भुगतान न होने से लखनऊ के 758 राजकीय, एडेड और वित्त विहीन स्कूलों के करीब तीन हजार शिक्षकों में नाराजगी है.

म

By

Published : Feb 14, 2023, 7:10 PM IST

Updated : Feb 14, 2023, 7:32 PM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग सभी तैयारियां जोरों पर कर रहा है. वहीं दूसरी ओर पूर्व परीक्षा के काम करने वाले शिक्षकों में सरकार की ओर से पारिश्रमिक का भुगतान करने में हो रही देरी पर नाराजगी देखने को मिल रही है. यूपी बोर्ड की वर्ष 2021-22 परीक्षा में ड्यूटी व कॉपियों का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को अभी तक पारिश्रमिक नहीं मिला है. जबकि 2022-23 सत्र के परीक्षा केन्द्रों में शिक्षकों की ड्यूटियां आ गई हैं. 16 फरवरी से होने वाली यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में ड्यूटी करनी है. शिक्षकों का आरोप है कि पारिश्रमिक का बाउचर बनाकर भेजा जा चुका है, लेकिन भुगतान नहीं हो रहा है.

तीन साल से नहीं मिला पारिश्रमिक : भुगतान न होने से लखनऊ के करीब 758 राजकीय, एडेड और वित्तविहीन स्कूलों के करीब तीन हजार से अधिक शिक्षकों में नाराजगी है. माध्यमिक शिक्षक संघ भुगतान के लिए डीआईओएस समेत अन्य जिम्मेदारों को कई पत्र दे चुका. उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय मंत्री डॉ. आरपी मिश्रा का कहना है कि वर्ष 2018-19, 2019-20, 2021--2022 में यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को कक्ष ड्यूटी के पारिश्रमिक का भुगतान अभी तक नहीं मिला है. वर्ष 2021-22 की कॉपियों के मूल्यांकन का भी भुगतान नहीं किया गया. राजधानी में करीब 3 हजार से अधिक शिक्षकों का भुगतान रुका हुआ. जबकि प्रदेश 20 हजार के करीब शिक्षकों का पैसा बकाया है.
काफी कम पारिश्रमिक मिलता है


माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में कक्ष ड्यूटी करने वाले प्रति ड्यूटी एक शिक्षक को 48 रुपये मिलते हैं. 10 वीं में प्रति कॉपी जांचने के 11 रुपये और 12वीं की कॉपी के 13 रुपये देने का प्रावधान है. शिक्षकों के दबाव पर परिषद ने यह राशि वर्ष 2019 में बढ़ाई थी. इससे पहले यह राशि और भी कम थी. जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पाण्डेय कुछ कक्ष निरीक्षकों और कॉपी मूल्यांकन भुगतान किया गया है. कॉपी मूल्यांकन के भुगतान की जिम्मेदारी उस केन्द्र के प्रधानाचार्य की होती है. बाकी बकाया भुगतान की जानकारी नहीं है. इसे पता करा कर जल्द भुगतान कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Turkey Syria Earthquake : चमत्कार! मलबे में मिला 2 महीने का जिंदा बच्चा, इस स्टार फुटबॉलर का निकला हमशक्ल

Last Updated : Feb 14, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details