लखनऊ :माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा अगले साल फरवरी में आयोजित होनी है. इन बोर्ड परीक्षा को आयोजित करने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में परीक्षा केंद्रों के निर्धारण करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. विभाग को नवंबर के पहले सप्ताह में यूपी बोर्ड परीक्षा केंद्रों की सूची जारी करनी है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद में सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों से अपने यहां के मान्यता प्राप्त विद्यालयों की सूचना 20 अक्टूबर तक बोर्ड को भेजने के निर्देश दिए थे. 20 अक्टूबर की निर्धारित तिथि बीतने के बाद भी प्रदेश के करीब एक दर्जन से अधिक जिलों से विद्यालयों की सूचना बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड नहीं की गई है.
इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा सचिव दिव्याकांत शुक्ला ने इन सभी संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को फटकार लगाते हुए सूचना अपलोड करने को कहा है. एक दर्जन जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (डीआईओएस) ने पोर्टल पर भौतिक सत्यापन रिपोर्ट ही अपलोड नहीं की गई है. अब सभी जिलों के डीआईओएस को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी. अधिकारियों के मुताबिक सभी जिलों के परीक्षा केन्द्रों की सूची समय से जारी हो इसको ध्यान में रखते हुए इस बार पूरी प्रक्रिया चल रही है. यूपी बोर्ड 2024 परीक्षा के लिए केन्द्रों की सूची नवंबर के दूसरे सप्ताह में जारी होनी है. प्रस्तावित केन्द्रों की सूची जारी होने बाद एक सप्ताह आपत्तियां दर्ज कराने का भी मौका दिया जायेगा. इसके बाद फाइनल सूची जारी की जाएगी.
यूपी के 13 हजार 500 विद्यालयों की रिपोर्ट अपलोड