लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 5 मई से शुरू होगा. माध्यमिक शिक्षा प्रमुख सचिव ने आदेश जारी कर कहा है कि मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को 2 मीटर की दूरी पर बैठने की व्यवस्था की जाए और कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए जाएं.
5 मई से उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
यूपी बोर्ड परीक्षाः कॉपी का मूल्यांकन 5 मई से, दो मीटर दूर बैठेंगे परीक्षक
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मई से शुरू होगा. इसके लिए प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. मूल्यांकन केन्द्रों में कोरोनावायरस के मद्देनजर सैनिटाइजेशन की समूचित व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.
लॉकडाउन के तीसरे चरण की घोषणा होने के बावजूद प्रदेश सरकार यूपी बोर्ड परीक्षा पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराने को तैयार है. उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पहले ही इस बारे में घोषणा कर रखी है और अब प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा, आराधना शुक्ला ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है. सभी जिलाधिकारी और माध्यमिक शिक्षा के निदेशक व सचिव माध्यमिक शिक्षा को भेजे गए आदेश पत्र में कहा गया है कि 5 मई से मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की शुरुआत की जाएगी.