उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड एग्जाम: परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए बनाया जा रहा कंट्रोल रूम - यूपी बोर्ड एग्जाम

यूपी बोर्ड एग्जाम ( UP Board Exam) को लेकर परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है. सभी परीक्षा केंद्रों से कंट्रोल रूम से निगरानी के लिए व्यवस्था करने को कहा गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 5:19 PM IST

लखनऊ: 22 फरवरी से शुरू हो यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) को लेकर परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाने की कवायद शुरू हो गई है. डीआईओएस राकेश कुमार ने लखनऊ के सभी परीक्षा केंद्रों को नोटिस जारी कर कंट्रोल रूम से निगरानी के लिए डाटा मांगा है. डीआईओएस कार्यालय में जिला कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। वहीं, सेंट्रल कंट्रोल रूम निदेशालय में तैयार होगा. विभाग ने इसकी तैयारी तेज कर दी है.

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जिले में बने 133 परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित होना है. डीआईओएस राकेश कुमार ने इसे लेकर सभी केंद्रों से डाटा मांगा है ताकि परीक्षा से पहले कंट्रोल से सभी केंद्रों पर निगरानी रखी जा सके. वहीं, कंट्रोल रूम से निगरानी के साथ वॉइस रिकॉर्डर की भी व्यवस्था की जा रही है. इससे हलचल के साथ परीक्षा के साथ आपस में बात करते हुए भी स्टूडेंट्स पर निगरानी रखी जा सके.

बता दें कि 22 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू होंगी. इससे पहले कंट्रोल रूम बनाने, उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने संबंधी सभी जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाना है. डीआईओएस ने बताया कि कंट्रोल रूम में दोनों शिफ्टों में परीक्षा के दौरान निगरानी रखी जाएगी. इसके लिए यहां पर अलग से अधिकारियों को तैनात किया जाएगा.

जिला विद्यालय राकेश कुमार पांडे ने बताया कि परीक्षा शुरू होने से पहले कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों को जोड़ा जाएगा. जहां पर एक-एक कर सभी परीक्षा केंद्रों के हर रूम की लाइव स्ट्रीमिंग को चेक किया जाना है. इसलिए इस बार कंट्रोल रूम परीक्षा शुरू होने से महीना पर पहले ही काम करना शुरू कर देगा. उन्होंने बताया कि हर बार परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले कंट्रोल रूम की स्थापना की जाती थी.

ये भी पढ़ें- UP में कर्मचारियों की सैलरी पर संकट? पोर्टल पर अपलोड करना होगा डाटा, मैनुअल बनाया तो नहीं मिलेगा वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details