उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

5 अगस्त तक भरे जाएंगे यूपी बोर्ड के परीक्षा फार्म, जानिए कब से शुरू होंगे पंजीकरण - हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सोमवार को हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 3, 2023, 10:08 PM IST

लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड के 2024 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि जारी कर दी है. इस प्रक्रिया के तहत संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थी दोनों ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in ऑनलाइन अपलोड करना होगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा सेक्टर शैक्षणिक सत्र 2023-24 के कक्षा 9 व 11 प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की प्रक्रिया को भी शुरू कर दिया है. सचिव ने इस संबंध में सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों व परिषद से संबद्ध सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य को समय सारणी भेज दी है. जारी आदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा फॉर्म भरने व शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है, वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं में पंजीकरण के लिए भी पंजीकरण शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित किया गया.

5 अगस्त तक भरे जाएंगे यूपी बोर्ड के परीक्षा फार्म


सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि 'साल 2024 में होने जा रहे यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 अगस्त निर्धारित की गई है. इस तिथि तक सभी विद्यालयों को अपने यहां से वंचित सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा शुल्क उनसे प्राप्त करने होंगे. इसके बाद संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों से प्राप्त परीक्षा शुल्क को चालान के माध्यम से कोषागार में 10 अगस्त तक जमा कराने की अंतिम तिथि निर्धारित किया गया है. इसके बाद संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा कोषागार में जमा किए गए परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विवरण को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त रात 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है.'

5 अगस्त तक भरे जाएंगे यूपी बोर्ड के परीक्षा फार्म

सचिव ने बताया कि 'निर्धारित तिथि तक परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित रह गए छात्रों को विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक परीक्षा फॉर्म भरने की छूट प्रदान की गई है. 10 अगस्त के बाद जितने भी छात्र परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे उन्हें प्रति छात्र ₹100 विलंब शुल्क जमा करना होगा. इसके बाद 20 अगस्त रात 12:00 बजे तक विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म जमा करने छात्रों के शैक्षिक विवरण को वेबसाइट पर अपलोड करना होगा. वहीं 21 अगस्त से परिषद की वेबसाइट पर सभी विद्यालयों में जितने छात्रों ने परीक्षा फॉर्म भरे हैं उनका डाटा अपलोड कर दिया जाएगा. इसके बाद सभी विद्यालयों को 31 अगस्त तक वेबसाइट पर अपलोड किए गए छात्रों के डाटा में उनके नाम, माता पिता के नाम, जन्मतिथि, विषय, फोटो आदि को वेरीफाई कर उसे अपग्रेड करना होगा.'

5 अगस्त तक भरे जाएंगे यूपी बोर्ड के परीक्षा फार्म

सचिव ने बताया कि '1 सितंबर 10 सितंबर तक ऑनलाइन अपलोड किए गए छात्रों के विवरण में जांच के बाद किसी प्रकार का कोई भी संशोधन होता है तो उसे संशोधित करने का मौका देगा. इस दौरान किसी भी नए छात्र का पंजीकरण वेबसाइट पर नहीं हो सकेगा. 30 सितंबर तक सभी विद्यालयों को अपने क्षेत्रीय कार्यालय में पंजीकृत हुए सभी छात्रों के फोटोयुक्त नामावली उपलब्ध कराने होंगे.'

यह भी पढ़ें : Market Warning : एक्सपर्ट्स ने शेयर मार्केट में उछाल के बीच दी ये चेतावनी,जानिए अमेरिकी व भारतीय बाजार के बीच का अंतर


परिषद दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि '10वीं व 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने के साथ ही सत्र 2023-24 में कक्षा 9 व 11 वीं में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में 5 अगस्त तक 9वीं और 11वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की सूची अपलोड करनी होगी. इसके अलावा परिषद के द्वारा संचालित कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होने वाले छात्रों को 20 अगस्त तक प्रवेश कराने का मौका दिया गया है. संस्था द्वारा 9वीं और 11वीं में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क ₹50 प्रति छात्र के हिसाब से 25 अगस्त तक कोषागार में जमा कराना होगा. इसके बाद परिषद 25 अगस्त को अपनी वेबसाइट पर 9वीं और 11वीं कक्षा में पंजीकरण कराने वाले छात्र-छात्राओं के विवरण को अपलोड कर देगा, जिसके बाद 5 सितंबर तक सभी विद्यालय अपलोड किए गए डाटा में छात्र के नाम, माता पिता के नाम, जन्मतिथि, उनके विषय व फोटो आदि में अगर कोई गलती है तो उसे सुधार कर वेबसाइट पर अपडेट करेंगे. सचिव ने बताया कि 30 अगस्त को 9वीं व 11वीं कक्षा में अग्रिम पंजीकरण कराने वाले छात्रों के नामावली को क्षेत्रीय कार्यालय में स्कूलों द्वारा उपलब्ध कराना होगा.'

यह भी पढ़ें : Akhilesh Yadav: हैदराबाद में अखिलेश यादव ने केसीआर से की मुलाकात

ABOUT THE AUTHOR

...view details