उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Exam 2022: परीक्षा केंद्र पर जाते समय इन बातों का रखें ध्यान - लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की शुरुआत 24 मार्च से हो रही है. ऐसे में परीक्षा केंद्र पर जाते समय अभ्यर्थियों को कुछ चीजों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं परीक्षा केंद्र जाने से पहले क्या करें.

etv bharat
UP Board Exam 2022

By

Published : Mar 23, 2022, 10:47 PM IST

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की शुरुआत गुरुवार को हो रही है. दसवीं और बारहवीं दोनों ही कक्षाओं में पहले दिन हिंदी का पेपर है. इन परीक्षाओं में प्रदेश भर में करीब 52 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने जा रहे हैं. परीक्षाओं के लिए छात्र छात्राओं से ले लेकर अधिकारियों तक ने तैयारी पूरी करने के दावे किए हैं. परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए इस बार माध्यमिक शिक्षा विभाग से लेकर शासन तक ने कई कदम उठाए हैं.

UP Board Exam 2022

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन कैमरों को लखनऊ स्थित निदेशक कैंप कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. यानी लखनऊ से बैठकर यूपी भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जाएगी. लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा के साथ ही सभी जगह वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए हैं. बच्चों के बीच अगर जरा सी हलचल हुई, तो उस पर भी नजर रखी जा सकती है. इसके अलावा जिला स्तर पर विशेष टीमें बनाई गई है जो हर सेंटर पर नजर रखेंगी.

इन बातों का ध्यान रखें परीक्षार्थी
परीक्षा केंद्र पर जाते समय अभ्यर्थियों को कुछ चीजों का ध्यान रखने की सलाह दी जाती है. लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज के शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि पहले दिन परीक्षार्थियों को कम से कम 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पहुंचना चाहिए. वह 10वीं और 12वीं के प्रवेश पत्र के साथ 9वी और 11वीं का पंजीकरण पत्र भी अवश्य लेकर आएं. परीक्षा केंद्र के बाहर ही सीटिंग प्लान लगा होगा. उसके हिसाब से वह परीक्षा कक्ष में जाए और परीक्षा कक्ष में उनके बैठने की जगह पर स्लिप लगी है.उसके हिसाब से ही बैठे.

यह भी पढ़ें:UP Board Exam 2022: हाईस्कूल हिंदी में चाहिए 100 अंक तो ये टॉपिक जरूर पढ़ें

यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 आंकड़ों में 24 मार्च से 12 अप्रैल तक परीक्षाएं चलेंगी. पहली पाली में सुबह 8:00 से 11:15 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक पेपर होगा. हाई स्कूल में कुल 27 81654 और इंटरमीडिएट में कुल 2411035 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं. प्रदेश भर में इस परीक्षा के लिए 8373 केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें करीब आधे केंद्र प्राइवेट स्कूलों में है. इन केंद्रों पर करीब 297124 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जाएगी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details