लखनऊ:यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2022) के पहले दिन हिंदी का पेपर कराया गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हिंदी का पेपर कैंसिल होने की एक विज्ञप्ति वायरल हो रही है. लेकिन माध्यमकि शिक्षा परिषद ने विज्ञप्ति वायरल होने के कुछ घंटों के बाद इसका खंडन कर दिया है. साथ ही परीक्षा कैंसिल करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है यह भी स्पष्ट कर दिया है.
सोशल मीडिया पर हिंदी का पेपर कैंसिल होने की विज्ञप्ति वायरल हो रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इसका खंडन कर दिया है. साथ ही उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है कि किसी ने फर्जी हस्ताक्षर की मदद से यह सब गड़बड़ी की है. दिव्यकांत शुक्ला ने स्पष्ट करते हुए कहा कि परीक्षा कैंसिल करने के संबंध में ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.
तीन महीने से लापता युवती का नोएडा पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग