उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Exam 2022: हिंदी का पेपर कैंसिल होने की विज्ञप्ति वायरल, जानिए क्या है इसके पीछे का सच... - लखनऊ ताजा खबर

सोशल मीडिया पर हिंदी का पेपर कैंसिल होने की विज्ञप्ति वायरल हो रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इसका खंडन कर दिया है. साथ ही उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है कि किसी ने फर्जी हस्ताक्षर की मदद से यह सब गड़बड़ी की है.

etv bharat
UP Board Exam

By

Published : Mar 27, 2022, 7:13 AM IST

लखनऊ:यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2022) के पहले दिन हिंदी का पेपर कराया गया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर हिंदी का पेपर कैंसिल होने की एक विज्ञप्ति वायरल हो रही है. लेकिन माध्यमकि शिक्षा परिषद ने विज्ञप्ति वायरल होने के कुछ घंटों के बाद इसका खंडन कर दिया है. साथ ही परीक्षा कैंसिल करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है यह भी स्पष्ट कर दिया है.

सोशल मीडिया पर हिंदी का पेपर कैंसिल होने की विज्ञप्ति वायरल हो रही है. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने इसका खंडन कर दिया है. साथ ही उन्होंने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए लिखा है कि किसी ने फर्जी हस्ताक्षर की मदद से यह सब गड़बड़ी की है. दिव्यकांत शुक्ला ने स्पष्ट करते हुए कहा कि परीक्षा कैंसिल करने के संबंध में ऐसा कोई फैसला नहीं लिया गया है.

तीन महीने से लापता युवती का नोएडा पुलिस नहीं लगा सकी कोई सुराग

सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि कुछ अराजक तत्वो ने सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद के फर्जी हस्ताक्षर किए गए थे. उसके बाद एक झूठी विज्ञप्ति को प्रकाशित किया गया. इसमें हिंदी के बाद आगे परीक्षा स्थगित करने की बात का उल्लेख था. दिव्यकांत शुक्ला ने वायरल विज्ञप्ति को पूरी तरह से फर्जी बताया है. साथ ही उसमें दिया एक टोल फ्री नंबर भी परिषद का नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details