उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Exam 2022: जानें 10वीं के गणित के पेपर में कैसे मिलेंगे 100 में से 100 अंक

यूपी बोर्ड (UP board Exam) हाईस्कूल परीक्षा 2022 में गणित का पेपर 12 अप्रैल को होना है. तैयारी के लिए बेहद कम समय बचा है. इतने कम समय में अच्छे अंक कैसे प्राप्त किए जा सकते हैं ? स्टूडेंट्स की रणनीति क्या होनी चाहिए? इस सवालों के जवाब के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज और क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज सरोजनीनगर के विषय विशेषज्ञों से बात की.

up board  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Board Exam 2022  जानें 10वीं के गणित के पेपर  जानें कैसे मिलेंगे 100 में से 100 अंक  100 marks out of 100  10th maths paper  यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2022  UP board Exam  राजकीय जुबली इंटर कॉलेज  क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज सरोजनीनगर  महत्वपूर्ण टॉपिक्स, news today,mathspaper
up board lucknow latest news etv bharat up news UP Board Exam 2022 जानें 10वीं के गणित के पेपर जानें कैसे मिलेंगे 100 में से 100 अंक 100 marks out of 100 10th maths paper यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2022 UP board Exam राजकीय जुबली इंटर कॉलेज क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज सरोजनीनगर महत्वपूर्ण टॉपिक्स, news today,mathspaper

By

Published : Mar 16, 2022, 7:56 AM IST

Updated : Mar 16, 2022, 9:56 AM IST

लखनऊःयूपी बोर्ड (UP board Exam)हाईस्कूल परीक्षा 2022 में गणित का पेपर 12 अप्रैल को होना है. तैयारी के लिए बेहद कम समय बचा है. इतने कम समय में अच्छे अंक कैसे प्राप्त किए जा सकते हैं ? स्टूडेंट्स की रणनीति क्या होनी चाहिए? इस सवालों के जवाब के लिए ईटीवी भारत की टीम ने राजकीय जुबली इंटर कॉलेज और क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज सरोजनीनगर के विषय विशेषज्ञों से बात की. जुबली कॉलेज के शिक्षक अनिल गुप्ता और क्रिएटिव कॉन्वेंट के अभिनव श्रीवास्तव ने इस विषय में अच्छे अंक पाने के टिप्स दिए.

प्रश्नः परीक्षा-2022 का पैटर्न क्या है ? इसमें, किस तरह से सवाल पूछे जाएंगे?

उत्तरः बोर्ड परीक्षा 2022 के गणित के प्रश्न पत्र मे कुल 7 प्रश्न पूछे जाएंगे. ये प्रश्न क्रमवार 1 अंक , 2 अंक , 4 अंक और 6 अंक के होंगे. प्रथम प्रश्न मे कुल 6 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. प्रश्न संख्या 2 मे कुल 4 प्रश्न होंगे. जो प्रत्येक 1 अंक के होंगे. प्रश्न संख्या 3 एवं 4 मे कुल 8 प्रश्न होंगे जो कि प्रत्येक 2 अंक के होंगे. प्रश्न संख्या 5 एवं 6 मे कुल 8 प्रश्न होंगे जो प्रत्येक 4 अंक के होंगे. प्रश्न संख्या 7 मे दो प्रश्न होंगे जो प्रत्येक 6 अंक के होंगे. प्रश्न संख्या 7 में दोनो प्रश्नों में विकल्प प्रदान किये गये हैं.

जानें कैसे मिलेंगे 100 में से 100 अंक...

प्रश्नः महत्वपूर्ण टॉपिक्स कौन कौन से हैं, जिन से बार-बार प्रश्न पूछे जाते हैं?

उत्तरःपरीक्षा की दृष्टि से सभी टॉपिक्स महत्वपूर्ण हैं. फिर भी कुछ टॉपिक्स जैसे त्रिकोणमिति (Trigonometry), द्वीचर रैखिक समीकरण (Pair of linear equations in two variables), त्रिभुज समरुपता (Similarity in triangles), द्विघात समीकरण (Quadratic equation) आदि महत्वपूर्ण टॉपिक्स हैं. इनसे प्रत्येक वर्ष प्रश्न पूछे जाते हैं. कोविड महामारी के कारण कक्षाएं सुचारु रूप से न चल पाने के कारण बोर्ड ने 30 प्रतिशत कोर्स कम कर दिया है. हटाए गये टॉपिक्स इस प्रकार हैं - बहुपद (polynomials), समांतर श्रेणी (A. P.) एवं प्रायिकता (probability).

इसे भी पढ़ें - UP Board Exam 2022: जानें सामाजिक विज्ञान में कैसे करें टॉप स्कोर...

प्रश्नः कुछ महत्वपूर्ण सवाल, जो हर वर्ष अमूमन पूछे जाते हैं.

उत्तरः बोर्ड परीक्षा की दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक्स जैसे ऊंचाई एवं दूरी से एक या दो प्रश्न, वृत्त्त संरचना से एक प्रश्न, श्रीधराचार्य सूत्र से कम से कम एक प्रश्न, त्रिकोणमिति से दो से तीन प्रश्न, त्रिभुज से एक या दो प्रश्न, समांतर माध्य, माध्यिका एवं बहुलक से एक प्रश्न, पृष्ठ क्षेत्रफल एवं आयतन से एक प्रश्न अक्सर परीक्षा में देखने को मिलते हैं तो इनका अभ्यास अनिवार्य है.

प्रश्नः परीक्षा की तैयारी के दौरान क्या क्या सावधानियां बरतें ? तैयारी की रणनीति क्या होनी चाहिए?

उत्तरःसमय कम है. ऐसे में अब तक जो टॉपिक नहीं पढ़े हैं उनमें समय देने के बजाए अभ्यास पर जोर दें. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें. सभी फार्मूला को एक कागज पर लिख लें. उसे अपनी स्टडी टेबल के सामने लगाए. ताकि, समय-समय पर उन्हें दोहराते रहें. कम से कम एक सैम्पल पेपर का अभ्यास करें. बच्चों को अपने नियमित अभ्यास पर ज़ोर देना चाहिए। परीक्षा से पहले पाठ्यक्रम के अनुसार विषय की रुपरेखा बनाना जरूरी होता है और क्रमवार तरीके से प्रत्येक पाठ को पढ़ना अनिवार्य है. किसी भी पाठ मे कोई भी संदेह को अपने अध्यापक से अवश्य साझा करना चाहिए.

5. कुछ गलतियों जो अमूमन छात्र करते हैं. इन गलतियों को कैसे सुधारा जाए?

उत्तरःप्रायः बच्चे पेपर मे ऐसे प्रश्न देखकर भयभीत हो जाते हैं, जो उन्होंने नहीं पढ़े और उसी के बारे में सोचकर अत्यधिक समय व्यतीत कर देते हैं और जो प्रश्न उन्हें आते हैं उनपर ठीक से ध्यान नहीं देते हैं. जिससे उन प्रश्नों के गलत होने की संभावना बढ़ जाती है और दोहरा नुकसान होता है. इसलिये प्रश्न पत्र मिलने पर पहले उन प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो उन्हें भली प्रकार से आते हैं. साथ ही न आने वाले प्रश्नों पर बहुत अधिक समय नष्ट नहीं करना चाहिए.

6. उत्तर लिखते समय बच्चों को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

  • - परीक्षा में उत्तर देने के दौरान कुछ परीक्षार्थी प्रश्न संख्या नहीं लिखते हैं. वहीं, कुछ गलत प्रश्न संख्या लिखते हैं.
  • - दो उत्तरों के मध्य कम से कम दो लाइन अवश्य छोड़ दें.
  • - सांख्यिकी के प्रश्न अवश्य करें. अपेक्षाकृत सरल टॉपिक है.
  • - उत्तरपुस्तिका के बाईं ओर पर्याप्त हांसिया अवश्य छोड़े जहां अंक प्रदान किया जा सकें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 16, 2022, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details