लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है. परीक्षाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है, साथ ही परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों की सुविधाओं का ध्यान भी जिला प्रशासन ने रखा है. संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए हैं. वहीं परीक्षाओं को लेकर रायबरेली, हरदोई, कानपुर देहात, बदायूं और बलरामपुर में परीक्षा के पहले दिन प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैदी में दिखा.
रायबरेली में सख्त पहरे में सम्पन्न हुई बोर्ड परीक्षा
रायबरेली में बोर्ड परीक्षा को लेकर महीनों से चल रही तैयारियों के बीच आज परीक्षा के पहले दिन प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैदी में दिखा. वही परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था पर संतुष्टि जताते इंतजामों को बेहतर करार दिया. बोर्ड परीक्षा को लेकर शासन के निर्देश पर परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से अभेद बनाई गई थी. खुद पुलिस कप्तान स्वप्निल ममगेन अपने हाथों में कमान लेकर परीक्षा केंद्रों का दौरा करते है. विशेषतौर पर संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासनिक अमला बेहद सजग दिखा. बोर्ड परीक्षाएं पूरी तरह से खाकी के साएं सम्पन्न हुई. सुबह की पाली में दसवीं के परीक्षार्थी पेपर देने के बाद परीक्षा केंद्रों से निकल कर ईटीवी भारत से रुबरू हुए. पहला पेपर हिंदी होने के साथ ही सहज आने से ज्यादातर छात्र - छात्राओं में उत्साह दिखा.
हरदोई में परीक्षा केंद्र की चेकिंग के दौरान क्लर्क और चौकीदार के कक्ष में मिली कापियां
हरदोई में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए जिले में 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनमें 96 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. हाई स्कूल की परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में सचल दस्ते मे बीएसए हेमंत राव ने शाहाबाद कस्बे के नेहरू म्युनिस्पिल इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र को चेक किया. परीक्षा केंद्र की चेकिंग के दौरान वहां क्लर्क और चौकीदार के कक्ष में कुछ कापियां और किताबें मिली, जिसको लेकर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से जवाब तलब किया. इन दोनों कमरों में मिली कापियां अर्धवार्षिक परीक्षा कुछ किताबें भी मिली जो हिंदी विषय से जुडी थी. परीक्षा केंद्र पर इन दो कमरों में आज हिंदी विषय के पेपर के दौरान परीक्षा से जुडी. किताबे वगैरह मिलने के बाद बीएसए ने दोनों कमरों को संदिग्ध मामते हुए दोनों कमरों को सील करके केंद्र व्यवस्थापक से जवाब तलब किया है.
कानपुर देहात में 2476 छात्र-छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा
कानपुर देहात में आज उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सख्ती और नियम कानून के साथ यूपी बोर्ड की परीक्षा कराई गई. इसके चलते 10 प्रतिशत से ज्यादा छात्र छात्राओं ने यूपी बोर्ड की परीक्षा छोड़ दी. जैसे ही पेपर छूटा की वैसे ही कई छात्र छात्राओं के चहरे पर खुशी तो कई के चहरे उतरे हुए मिले. डीएम ने बताया कि परीक्षा काफी शांतिपूर्ण ढंग से कराई गई है.