उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Up Board Compartment Result : यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित, हाईस्कूल में 100 प्रतिशत विद्यार्थी पास - कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम

यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से नतीजों का एलान कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 10, 2023, 8:49 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हुए हाईस्कूल के इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया है. परिषद की तरफ से बीते 22 जुलाई को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा में 18400 विद्यार्थी परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे, जबकि इंटरमीडिएट में 26030 विद्यार्थी कंपार्टमेंट परीक्षा देने के लिए पंजीकृत थे. बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणाम में हाईस्कूल इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा में 100 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं.

परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि 'हाईस्कूल के कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 18400 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें से 16783 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था. इसमें से 13082 बालक तथा 3701 बालिकाएं शामिल हुई थीं. सचिव ने बताया कि हाईस्कूल के कंपार्टमेंट परीक्षा में 100% परीक्षार्थी पास हुए हैं. वह बीते साल 2022 में हुए हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 17745 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिसमें से कुल 99.98 परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की थी.'



उन्होंने बताया कि 'यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में 26259 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था, जिसमें 25191 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. इस परीक्षा में कुल 23007 परीक्षार्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. सचिव ने बताया कि इस परीक्षा में 13288 बालक तथा 11203 बालिकाएं शामिल थीं, जिसमें से बालिकाओं में 89.81% व बालिकाओं में 93.23% कंपार्टमेंट परीक्षा पास करने में सफल हुए. सचिव ने बताया कि 2022 में हुए इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में 16581 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से कुल 94.98% परीक्षार्थी परीक्षा पास कर पाए थे.'

यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार मामले में बीबीएयू के प्रोफेसर विपिन सक्सेना को नहीं मिली राहत, चलेगा मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details