उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड का एकेडमिक कैलेंडर जारी, फरवरी 2024 में होंगी परीक्षाएं, प्रैक्टिकल 21 जनवरी से पांच फरवरी तक

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. चलिए जानते हैं इस बार में.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : May 19, 2023, 10:12 PM IST

लखनऊ:माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश नए शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है. जारी हुए शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार अगले साल फरवरी में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू होंगे. बोर्ड परीक्षा किस दिन से शुरू होगी बोर्ड किस की तारीखों का ऐलान बाद में करेगा.

इससे पहले 21 जनवरी से पांच फरवरी 2024 के बीच प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन होगा. माध्यमिक शिक्षा परिषद सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने एकेडमिक कैलेंडर जारी करने के साथ निर्देश दिए हैं कि यूपी बोर्ड के सभी स्कूल जनवरी तक अपना कोर्स पूरा करवा लें. उन्होंने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों को इसकी जानकारी भेज दी है.

अगस्त में भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा के फॉर्म
बोर्ड सचिव कांत शुक्ला की ओर से जारी शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा 10 तरह 12 के बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र भरवाने प्रक्रिया अगस्त महीने में शुरू होगा. सभी विद्यालयों को परीक्षा फॉर्म भरवाने के बाद उसे तय समय पर जिला विद्यालय निरीक्षक को प्रेषित करना होगा. इसी समय सत्र 2024-25 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगा.

शैक्षिक कैलेंडर
1. जुलाई 2023 अंतिम सप्ताह- वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट
2. सितंबर 2023 अंतिम सप्ताह- अर्द्धवार्षिक परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षाएं
3. अक्टूबर 2023 के दूसरे और तीसरे सप्ताह- अर्द्धवार्षिक लिखित परीक्षा का आयोजन
4. नवंबर 2023 पहले सप्ताह- अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर जारी
5. नवंबर 2023 अंतिम सप्ताह- बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट
6. दिसंबर 2023 अंतिम सप्ताह- वर्णनात्मक प्रश्नों के आधार पर मासिक टेस्ट
7. जनवरी 2024 पहले सप्ताह- पाठ्यक्रम पूर्ण करने की तिथि
8. जनवरी 2024 दूसरे सप्ताह- कक्षा 12 की प्री-बोर्ड प्रयोगात्मक परीक्षाएं
9. जनवरी 2024 तीसरे सप्ताह- कक्षा 10 एवं 12 की प्री-बोर्ड की लिखित परीक्षाओं का आयोजन
10. जनवरी 2024 तीसरे सप्ताह- कक्षा नौ से 11 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन
11. फरवरी 2024 दूसरे सप्ताह- उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तथा कक्षा नौ एवं 11 की वार्षिक परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर अपलोड करना
12. 21 जनवरी से पांच फरवरी 2024- बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षाओं का आयोजन
13. फरवरी 2024- बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन

ये भी पढ़ेंः दो हजार के नोट वापस लेगी RBI, 30 सितंबर तक बैंक को वापस करने होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details