उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board result 2022: इंटर का रिजल्ट घोषित, दिव्यांशी बनीं यूपी टॉपर - 10वीं यूपी बोर्ड परिणाम

यूपी बोर्ड इंटर का रिजल्ट शाम को जारी हो गया. इस बार 85.33% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. फतेहपुर की दिव्यांशी टॉपर बनीं हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को ट्वीट के जरिए बधाई दी है.

Etv bharat
12th class result

By

Published : Jun 18, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 5:04 PM IST

लखनऊःयूपी बोर्ड इंटर का रिजल्ट शाम को जारी हो गया. इस बार 85.33% छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं. फतेहपुर की दिव्यांशी 12वीं में टॉपर बनी हैं. उन्हें 95.40% अंक मिले हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने सफल होने वाले छात्र-छात्राओं को ट्वीट के जरिए बधाई दी है.

इंटरमीडिएट एग्जाम में प्रदेश भर से कुल 2237578 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें 1207451 छात्र और 1030127 छात्राएं थीं. शनिवार को घोषित नतीजों के अनुसार, यूपी इंटरमीडिएट एग्जाम 2022 में 1909249 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं. इंटरमीडियट में पास होने वाली लड़कियों की संख्या 928706 है, यानी एग्जाम में शामिल 90.15% लड़कियां सफल रहीं. जबकि 980543 लड़कों को सफलता मिली, यह परीक्षा देने वाले कुल लड़कों का 81.21% है.

इंटर की टॉप टेन सूची.

95.40% अंकों के साथ फतेहपुर की दिव्यांशी टॉपर बनीं हैं. दूसरे स्थान पर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप के 95% अंक हैं. दोनों संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. तीसरे स्थान पर फतेहपुर के बालकृष्ण के 94.20% अंक हैं.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने शनिवार को प्रयागराज में नतीजों की घोषणा की. उनके साथ सचिव माध्यमिक शिक्षा दिव्यकांत शुक्ल भी मौजूद रहे. आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in व upresults.nic.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः UP Board Result 2022: हाईस्कूल टॉपर प्रिंस पटेल बोले, न कोचिंग पढ़ी, न रट्टा मारा, खुद के नोट्स से हुए सफल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 18, 2022, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details