उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Board Paper Leak:जानिए शातिरों ने कैसे लीक किया था पेपर? - STF exposes paper leak

यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय का पेपर बलिया जिले से ही लीक हुआ था. एसटीएफ ने खुलासा करते हुए बताया है कि पेपर लीक करने में दो स्कूल के मैनेजर, एक टीचर और 3 कर्मचारी शामिल थे.

पेपर लीक मामला.
पेपर लीक मामला.

By

Published : Apr 1, 2022, 10:34 PM IST

लखनऊ:यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट का अंग्रेजी विषय के पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. एसटीएफ की जांच में पता चला है कि इंग्लिश का पेपर बलिया से ही लीक हुआ था. पेपर लीक करने में दो स्कूल के मैनेजर, एक टीचर और 3 कर्मचारी शामिल थे. इन्होंने टैंपर प्रूफ पैकेट को खोलकर पेपर की फोटो खींचकर लीक किया था.

एसटीएफ के मुताबिक पेपर के टैंपर प्रूफ पैकेट पर लगी स्कूल और विषय के नाम की पर्ची को आरोपियों ने बड़ी चालाकी से हटाया था. पेपर निकालने के बाद उसकी फोटो ली गयी और फिर शातिराना ढंग से उसी पैकेट में रख दिया गया था.

इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड परीक्षा: अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में एग्जाम कैंसल, दोषियों पर लगेगा NSA
30 मार्च को पेपर लीक होने के बाद जिलाधिकारी बलिया ने स्कूलों के सभी टैंपर प्रूफ पैकेट चेक किये थे. जिसमें उन्हें सभी पैकेट चिपके मिले थे. लेकिन सरकार के निर्देश के बाद जब जांच करने एसटीएफ पहुंची तब परीक्षा केंद्रों पर गया इंग्लिश के पेपर का एक पैकेट खुला मिला. पेपर लीक मामलें में पुलिस ने शुक्रवार को 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें शाहिद अंसारी, अनिल कुमार, आज़ाद पांडेय, अनूप यादव, आनंद नारायण चौहान, मनीष चौहान, विकास राय, प्रशांत राय व बृजेश चौहान शामिल हैं. इस मामले में अब तक 30 गिरफ्तारियां हुई हैं. जिसमें बलिया की नगरा थाना पुलिस 21 और सिकंदरपुर पुलिस ने 9 आरोपी गिरफ्तार किए हैं.

गौरतलब है कि 30 मार्च को उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक हुआ था. इस कारण यूपी बोर्ड (इंटरमीडिएट) की दोपहर 2 बजे से होने वाली अंग्रेजी पेपर की परीक्षा 24 जिलों में कैंसिल कर दी गई थी. इसके बाद अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने पेपर लीक मामले की जांच के आदेश दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details