उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Up board exam: हाईस्कूल परीक्षा की शुरुआत, कोई भी समस्या हो तो इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन - लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज

प्रदेशभर में सुबह 8:00 बजे से यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा की शुरुआत हो गई है. सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर, परीक्षार्थियों का तांता लगने लगा. अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला ने बच्चों को परीक्षा में सफल होने की कामना की है.

etv bharat
Up board exam

By

Published : Mar 24, 2022, 9:55 AM IST

Updated : Mar 24, 2022, 10:01 AM IST

लखनऊ: राजधानी समेत प्रदेशभर में सुबह 8:00 बजे से यूपी बोर्ड हाई स्कूल के परीक्षा की शुरुआत हो गई है. सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों के बाहर, परीक्षार्थियों का तांता लगने लगा. पहला पेपर था इसलिए ना तो छात्र और ना ही जिम्मेदार कोई जोखिम लेना चाह रहे थे. लखनऊ मोंटसरी इंटर कॉलेज में प्रवेश के दौरान बच्चों की जांच की गई. अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला के द्वारा राजकीय जुबली इंटर कॉलेज में बच्चों को परीक्षा के पूर्व सफलता का आशीर्वाद दिया गया.

पहला दिन होने के कारण कई केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को लेकर समस्या सामने आई है. हालांकि, जिम्मेदारों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्थाओं के चलते परीक्षा को सुचारू ढंग से कराया जा रहा है. माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा संचालित हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट की परीक्षायें शुरू की गई हैं. यह परीक्षा दो पालियों में संचालित होगी. इस वर्ष हाई स्कूल में 12,28,456 बालिकायें तथा 15,53,198 बालक सहित कुल 27,81,654 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

Up board exam
इस वर्ष प्रथम बार साफ्टवेयर के माध्यम से केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा वाह्य कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की गयी है. जिम्मेदारों का दावा है कि इससे परीक्षा व्यवस्था में पारदर्शिता तथा शुचिता बनी रहेगी. वही लखनऊ समेत प्रदेश भर के केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को लेकर समस्या सामने आई. असल में कई सरकारी प्राइमरी व अपर प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की भी ड्यूटी बोर्ड परीक्षा में लगाई गई है. उन स्कूलों में भी परीक्षाएं चल रही थीं. वहीं, कई ऐसे स्कूल हैं जिनमें एक ही शिक्षक पढ़ाने के लिए उपलब्ध थे. बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी लगने के कारण इन स्कूलों के बंद होने का संकट पैदा हो गया. जिसके चलते सरकारी प्राइमरी अपर प्राइमरी स्कूलों के ज्यादातर शिक्षक बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी करने नहीं पहुंचे हैं.
Up board exam
यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत: जन सामान्य की सुविधा के लिए ई-मेल वाट्सअप, ट्विटर ,फेसबुक तथा हेल्प लाइन तथा फैक्स नम्बर जारी किये गये हैं. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर इन के माध्यम से सीधे संपर्क किया जा सकता है.

ई-मेल -upboardexam2022@gmail.com

फेसबुक-Upboard Exam

वाट्सअप-8840850347

ट्विटर-@upboardexam2022

हेल्पलाइन नम्बर-प्रयागराज- 18001805310, 18001805312

लखनऊ-18001806607, 18001806608

फैक्स नम्बर- 0522 2237607

परीक्षा कार्य से सम्बन्धित यदि कोई शिकायत अथवा जिज्ञासा हो तो उक्त संपर्क सूत्रों के माध्यम से समस्या का निराकरण कराया जा सकता है।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 24, 2022, 10:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details