उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम हुआ जारी, यहां देख सकते हैं रिजल्ट - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं का आज परीक्षा परिणाम जारी हो गया. हाईस्कूल में रिया जैन और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुराग मलिक ने टॉप किया है. दोनों बागपत के रहने वाले हैं.

यूपी बोर्ड रिजल्ट.
यूपी बोर्ड रिजल्ट.

By

Published : Jun 27, 2020, 6:27 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 12:47 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम शनिवार को डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने जारी किया. हाईस्कूल में रिया जैन और इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनुराग मलिक ने टॉप किया है. दोनों बागपत के रहने वाले हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं. बता दें कि इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से शुरू हुई थी, जिसमें हाईस्कूल की परीक्षाएं कुल 12 दिनों में पूरी होकर 3 मार्च को समाप्त हुई थी और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिनों में पूर्ण होकर 6 मार्च को समाप्त हुई थी.

इन वेबसाइट्स पर देख सकेंगे रिजल्ट

वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के चलते इस बार छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर यूपी बोर्ड के द्वारा संक्रमण को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देशों को अपनाते हुए कॉपियों का मूल्यांकन पूर्ण किया गया. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 30 लाख 24 हजार 480 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 27 लाख 72 हजार 656 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ. सभी छात्र upresults.nic.inऔर upmsc.edu.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

मार्कशीट पर होंगे डिजिटल हस्ताक्षर

ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जारी इस रिजल्ट में इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों को उनका परीक्षा परिणाम डिजिटल हस्ताक्षर वाला मिलेगा. यह पहला मौका है, जब परीक्षार्थियों की मार्कशीट पर डिजिटल हस्ताक्षर हैं.

दोपहर 12:30 बजे घोषित हुआ परिणाम

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च माह में ही पूरी हो गई थीं. शनिवार दोपहर 12:30 बजे परिणाम घोषित हुआ. परीक्षा में 50 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे. मार्च में महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन प्रक्रिया रुकवानी पड़ी थी, फिर ये प्रक्रिया मई में दोबारा शुरू की गई थी.

Last Updated : Jun 27, 2020, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details