उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2022 : संघ की पटरी पर भाजपा दौड़ाएगी नए मिशन की रेल - आगामी विधानसभा चुनाव 2022

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राह पर भारतीय जनता पार्टी अपने नए मिशन को अंजाम देने जा रही है. हर साल संघ में गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के विशेष अभियान के साथ नए सत्र की शुरुआत करने की परंपरा रही है. उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी इस बार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साधु-संतों, पुरोहितों, पुजारियों को सम्मानित करने जा रही है.

विकास और हिंदुत्व की दो पटरियों से तैयार ट्रैक पर दौड़ेगी यूपी भाजपा की गाड़ी
विकास और हिंदुत्व की दो पटरियों से तैयार ट्रैक पर दौड़ेगी यूपी भाजपा की गाड़ी

By

Published : Jul 17, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 11:58 PM IST

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव तक विकास और हिंदुत्व की दो पटरियों से तैयार ट्रैक पर यूपी भाजपा की गाड़ी दौड़ेगी. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साधु-संतों, पुरोहित और पुजारियों को सम्मानित करने जा रही है.

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर बूथ स्तर तक इस तरह से कार्यक्रम आयोजित करके भगवाधारियों को सम्मानित किया जाएगा. पार्टी के इस अभियान को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

विकास और हिंदुत्व की दो पटरियों से तैयार ट्रैक पर दौड़ेगी यूपी भाजपा की गाड़ी

भारतीय जनता पार्टी इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज के बड़े वर्ग को जोड़ने का प्रयास करेगी. पार्टी की इस पहल को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

आरएसएस की राह पर आगे बढ़ी भाजपा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की राह पर भारतीय जनता पार्टी अपने नए मिशन को अंजाम देने जा रही है. हर साल संघ में गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के विशेष अभियान के साथ नए सत्र की शुरुआत करने की परंपरा रही है.

उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी इस बार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर साधु-संतों, पुरोहितों, पुजारियों को सम्मानित करने जा रही है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इसकी योजना बनाई गई है. यह कार्यक्रम पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक करेंगे.

आगामी 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन भाजपा हर बूथ पर इसका आयोजन करेगी. इसमें गांव के पुरोहित, छोटे बड़े मंदिर के पुजारी समेत साधु-संतों को सम्मानित किया जाएगा.

भाजपा यह कार्यक्रम आयोजित करके उन्हें अपने साथ जोड़ने पर काम तो करेगी ही, साथ ही यह भी संदेश देना चाहेगी कि भाजपा उन्हें महत्व देती है और वह उनकी प्राथमिकता में हैं. भाजपा को उनकी चिंता है.

राजनीतिक विश्लेषक विजय उपाध्याय कहते हैं कि भाजपा निरंतर चुनावी मोड में काम करने वाली पार्टी है. साधु संतों से भाजपा का पुराना नाता रहा है. पार्टी के इस अभियान से सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ ही भाजपा के हिंदुत्व का एजेंडा भी इससे मजबूत होगा.


मोदी-योगी के फोटो वाले थैले में वितरित होगा राशन

सरकार की तरफ से गरीबों को राशन वितरण किया जा रहा है. माह की पांच से 15 और 20 से 30 तारीख तक राशन वितरण की व्यवस्था है. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को राशन वितरण केंद्र पर मौजूद रहने के लिए कहा गया है.

वे लोगों को यह बताएंगे कि राशन मोदी सरकार की तरफ से दिया जा रहा है. एक थैला तैयार किया जाएगा. उस थैले में ही लाभार्थी राशन लेकर अपने घर जाएंगे. थैले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो छपी होगी.

जनप्रतिनिधियों के बारे में एक सहूलियत दी गई है कि अगर वह चाहें तो अपने खर्चे पर थैला खरीद कर उस पर छपाई करवा सकते हैं. मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री के साथ नीचे अपनी एक फोटो भी लगवा सकेंगे.

इस सबके पीछे की मूल वजह यह है कि भाजपा चाहती है कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों के लिए जो योजनाएं चला रही है, उसके बारे में लोगों को पता चलना चाहिए.

यह भी पढ़ें :संविदा के विरोध में प्रियंका से मिलने पहुंचे राजस्थान के युवा, कांग्रेसियों ने जमकर पीटा

स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा के लिए उतरेंगे बीजेपी के वर्कर, हर बूथ पर होंगे दो कार्यकर्ता

भाजपा ने कोविड काल में सेवा ही संगठन अभियान चलाया है. पहली लहर में सेवा ही संगठन अभियान-एक और दूसरी लहर में सेवा ही संगठन अभियान-दो के तहत पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोविड मरीजों की मदद की.

अब पार्टी का सारा फोकस वैक्सीनेशन पर रहने वाला है. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में इस पर भी चर्चा की गयी है. अब आगे वैक्सीनेशन अभियान को बढ़ाने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता हर स्तर पर मुस्तैद दिखेंगे.

भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता लोगों का पंजीकरण कराएंगे. यदि किसी के अंदर भ्रम है तो उसे जागरूक करेंगे. ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट कराने के लिए भाजपा के कार्यकर्ता बूथ स्तर तक काम करेंगे.

इसके अलावा पार्टी में स्वास्थ्य वर्कर तैनात करने का निर्णय लिया है. यह स्वास्थ्य वर्कर जिला मंडल और बूथ स्तर पर होंगे. प्रत्येक इकाई पर दो स्वास्थ्य वर्कर तैनात होंगे. एक महिला और एक युवा पुरुष स्वास्थ्य वर्कर शामिल किया जाना है.

2022 के विधानसभा चुनाव में जीत का लक्ष्य

इस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने कई कार्यक्रम और अभियान तय किए हैं जो आगे आने वाले समय में पार्टी पूरा करेगी. भारतीय जनता पार्टी इन्हीं अभियान के माध्यम से चुनावी तैयारियों को मूर्त रूप देगी.

भाजपा ने 300 के पार सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि भाजपा की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हो या उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार, दोनों ने ही बेहतरीन काम किया है.

बस इसे जनता को बताने की जरूरत है. आने वाले समय में भाजपा यही करने वाली है. इसी के मद्देनजर यह सारे कार्यक्रम तय किए गए हैं.

Last Updated : Jul 17, 2021, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details