उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: सेवा सप्ताह के रूप में भाजपा मनाएगी पीएम मोदी का 70वां जन्मदिन - up bjp to celebrate pm modi birthday as seva saptah

पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन को यूपी बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मनाएगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

etv bharat
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (फाइल).

By

Published : Sep 3, 2020, 10:18 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की वर्चुअल माध्यम से बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की. बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने संगठन के कामकाज और आगामी अभियानों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा कर आगे की रणनीति तय की. वहीं बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि पार्टी पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत संगठन के माध्यम से अपने अभियान और कार्यक्रम करेगी.

  • भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों की हुई वर्चुअल बैठक
  • सेवा सप्ताह के रूप में पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने का निर्णय
  • भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की बैठक की अध्यक्षता

पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. 17 सितंबर को पीएम मोदी 70 वर्ष के हो जाएंगे. इस मौके पर भाजपा 14 सितंबर से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह कार्यक्रम मनाएगी. जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता एक सप्ताह तक सेवा से जुड़े काम हर बूथ स्तर पर करेंगे.

बीजेपी प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में यह भी लिया गया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की भी जयंती है. ऐसे में कई संगोष्ठी सहित अन्य कार्यक्रमों को करने की रूपरेखा तैयार की गई है.

सेवा सप्ताह के तहत होने वाले कार्यक्रम में रक्तदान स्वच्छता अभियान, पौधरोपण, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संगोष्ठी, पीए मोदी जीवन से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी आदि कार्यक्रम किए जाएंगे. मरीजों को फल बांटने सहित अन्य तरह के सेवा से जुड़े कार्यक्रम भी पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा. सभी कार्यक्रम में कोरोना सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क का उपयोग करते हुए सभी कार्यक्रम किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details