लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ में होगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.
15 मार्च को होगी यूपी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 15 मार्च को लखनऊ में होगी. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन, पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
तीन साल बाद हो रही बैठक
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लंबे समय बाद होने जा रही है. इसके पहले यूपी भाजपा की करीब तीन साल पहले वर्ष 2018 में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक हुई थी. वह बैठक तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय के अध्यक्षीय कार्यकाल में हुई थी. उसके बाद लंबे समय तक प्रदेश कार्यसमिति की बैठक नहीं हुई. कोरोना के चलते 2020 का पूरा साल निकल गया, अब भाजपा कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है.