लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकासोन्मुख कार्यों की वजह से लोगों का भाजपा में भरोसा मजबूत हुआ है. ऐसे में विपक्षी दलों की बौखलाहट लाजिमी है. समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार के दौरान किसानों की दुर्गति किसी से छिपी नहीं है. सपा सरकार के दौरान सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानों की उपज से होने वाले लाभ बिचौलिये लूट लेते थे.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने के लिए कार्य कर रहे हैं. लेकिन, बंद कमरों में बैठकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह दल चलाने वाले लोग चुनाव पास आते ही किसान हितैषी होने के दावे करते हैं. लोगों में झूठ और भ्रम फैलाकर बरगलाने को कोशिश करते हैं. इन दलों के नेता यह नहीं बताते कि जब पूरा देश कोरोना की वैश्विक आपदा से जूझ रहा था तब ये कहां थे ? तब इन्हें किसानों और गरीबों की याद नहीं आयी.