उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

17 जनवरी को होगा BJP प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, स्वतंत्र देव सिंह को चुनेंगे प्रदेश परिषद के सदस्य

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो जाएगी. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी.

etv bharat
17 जनवरी को होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव.

By

Published : Jan 12, 2020, 3:31 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 10:36 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनावों के अंतर्गत अब प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू होने वाली है. बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया है कि यूपी भाजपा के अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू होगी. 17 जनवरी को निर्वाचन होगा और प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर औपचारिक मुहर लग जाएगी. बीजेपी संगठन चुनाव के अंतर्गत मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के निर्वाचन की औपचारिक प्रक्रिया इन 2 दिनों में पूरी होगी और प्रदेश परिषद के सदस्य स्वतंत्र देव सिंह के नाम पर अपनी मुहर लगाएंगे.

17 जनवरी को होगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव.

16 जनवरी को होगा नामांकन
भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत बूथ अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पिछले साल अक्टूबर महीने से शुरू होकर दिसंबर महीने तक पूरी हुई थी. भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया भी करने का फैसला किया है, जिसके अंतर्गत 16 जनवरी को नामांकन की प्रक्रिया होगी.

फिलहाल जो सूत्रों से जानकारी मिल रही है, उसमें स्वतंत्र सिंह ही अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे और अगर एक से अधिक नामांकन पत्र दाखिल हुआ तो निर्वाचन भी होगा और फिर प्रांतीय परिषद के सदस्य प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव करेंगे. हालांकि इसके आसार कम ही हैं, क्योंकि बीजेपी के अंदर संगठनात्मक चुनाव के अंतर्गत जो प्रक्रिया है वह आपसी सहमति के आधार पर होती है और इसी के अनुसार मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह औपचारिक अध्यक्ष निर्वाचित करने की प्रक्रिया मात्र होनी है.

भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव के अंतर्गत भूत अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हुई है. अब प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया भी होनी है 16 जनवरी को नामांकन होना है और फिर 17 जनवरी को निर्वाचन का काम होना है. प्रदेश परिषद के सदस्य भी घोषित किए जा चुके हैं.

17 जनवरी को होगी प्रदेश परिषद के सदस्यों की बैठक
प्रदेश परिषद के सदस्य औपचारिक रूप से स्वतंत्र देव सिंह के नाम पर अपनी मुहर लगाएंगे इसको लेकर प्रदेश परिषद के सदस्यों की एक महत्वपूर्ण बैठक भी 17 जनवरी को यूपी की राजधानी लखनऊ में बुलाई गई है. हालांकि इसकी औपचारिक जानकारी पार्टी नेतृत्व की तरफ से अभी नहीं दी गई है. सूत्र बताते हैं कि प्रांतीय परिषद यानी प्रदेश परिषद के 403 सदस्य घोषित किए गए हैं. यही लोग प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की औपचारिक प्रक्रिया करेंगे और स्वतंत्रदेव सिंह के नाम पर अपनी मुहर लगाएंगे.

Last Updated : Jan 12, 2020, 10:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details