उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव: रुझानों पर बोली यूपी बीजेपी, हार की करेंगे समीक्षा

झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार पर यूपी बीजेपी का बयान सामने आया है. बीजेपी प्रवक्ता का कहना है कि चुनाव में हार-जीत तो लगी ही रहती है, हम इस हार की समीक्षा करेंगे.

etv bharat
झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार पर यूपी बीजेपी का बयान.

By

Published : Dec 23, 2019, 7:34 PM IST

लखनऊ: झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यूपी बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी ने कहा है कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है. आगे किस प्रकार से काम करना है और कहां क्या कमियां रह गई हैं, इसको लेकर हम चिंतन-मनन करेंगे.

यूपी बीजेपी ने झारखंड चुनाव पर दी प्रतिक्रिया.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेयी ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में हम सिंगल लार्जेस्ट पार्टी बनकर उभरे हैं. सभी दलों ने चुनाव मिलकर लड़ा था, इसी कारण से हमारी हार हुई है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 24 घंटे सातों दिन काम करने वाली पार्टी है. हम चिंतन-मनन करेंगे और उसी आधार पर आगे फिर काम शुरू करेंगे.

ये भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, साध्वी निरंजन ने दी यह प्रतिक्रिया


उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की करारी हार हुई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित तमाम नेताओं ने झारखंड में कई चुनावी जनसभाएं की थी, लेकिन इसका जरा सा भी फायदा भारतीय जनता पार्टी को नहीं मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details