उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 हटाकर मोदी सरकार ने देशवासियों के सपने को किया साकार: स्वतंत्र देव - lucknow bjp news

राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस वार्ता किया. प्रेस वार्ता में कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35A हटने से आतंकवाद, अलगाववाद और परिवारवाद का अंत हो गया है. पीएम मोदी और अमित शाह ने अदम्य साहस दिखाते हुए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है.

अनुच्छेद 370 और 35A हटने को स्वतंत्रदेव ने कहा बीजेपी का अदम्य साहस.

By

Published : Aug 10, 2019, 3:05 AM IST

लखनऊ: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गृहमंत्री अमित शाह ने देश के सपने को साकार किया है. अनुच्छेद 370 और 35A हटने से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद, अलगाववाद, परिवाद और भ्रष्टाचार खत्म हो गया है. जम्मू-कश्मीर की जनता अभी तक मूल अधिकारों से वंचित रही. अब इसके हटने से वहां की जनता को सरकार की योजनाओं का सीधे लाभ मिलेगा.

मोदी सरकार ने देशवासियों के सपने को किया साकार.

इसे भी पढ़ेंः- लखनऊ: ओमप्रकाश राजभर मंत्रिमंडल से बर्खास्त
अनुच्छेद 370 हटने से जम्मू-कश्मीर का अब बड़े स्तर पर विकास होगा. मोदी और अमित शाह ने अदम्य साहस दिखाते हुए एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने पूरे देश की उम्मीदों को पूरा किया है. सभी की चाहत थी कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटे. बीजेपी ने उसे हटाया है.


इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के ट्वीट पर स्वतंत्र देव ने कहा कि वह भटके हुए हैं. अटल जी की पहली जयंती पर कार्यक्रम करने को लेकर चर्चा हो रही है. स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि राम मंदिर भी बनेगा और सब कुछ होगा हर चीज की तारीख तय हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details