लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे. वह लखनऊ से करीब 11 बजे घाटमपुर पहुंचेंगे. वहां पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में कई छोटे-छोटे कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों से मिलकर चुनाव प्रचार करेंगे.
घाटमपुर उपचुनाव: BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आज करेंगे चुनाव प्रचार - यूपी की खबरें
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान के समर्थन में प्रचार करेंगे. इस दौरान वह जनसभाओं के साथ भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे.
यहां करेंगे चुनाव प्रचार अभियान
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह घाटमपुर में स्योडारी रेउना में सुबह 11:00 बजे प्रबुद्धजनों से बातचीत करेंगे. वह प्रबुद्धजनों से बातचीत करते हुए लोगों से पार्टी प्रत्याशी उपेंद्र पासवान को चुनाव में विजयी बनाने की अपील करेंगे. इसके बाद दोपहर 12:00 बजे नेहरू इंटर कॉलेज पतारा में आयोजित अनुसूचित वर्ग के लोगों के साथ बैठक करके चुनाव में साथ देने की अपील करेंगे.
इसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे कैप्टन सुदर्शन सिंह स्मारक महाविद्यालय मूसानगर में युवा मोर्चा के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर 3:30 बजे बजरंग गेस्ट हाउस मूसा नगर में आयोजित महिला मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित करेंगे.