लखनऊ: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को उत्तर विधानसभा के फैजुल्लागंज प्रथम वार्ड की बूथ संख्या-282 पर पहुंच कर स्वयं बूथ समिति का सत्यापन किया. बूथ अध्यक्ष राम आसरे वर्मा सहित सभी 21 सदस्य समिति सदस्यों से परिचय प्राप्त किया. बूथ समितियों में सभी जातियों एवं वर्गों के समावेश पर हर्ष व्यक्त किया. मतदाता सूची के अनुसार पन्ना प्रमुख भी नामित किये गये हैं. बूथ समिति को प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन मजबूती के टिप्स भी दिए.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह ने कहा कि प्रत्येक पन्ना प्रमुख के जिम्मे 60 मतदाता रहेंगे, जिनसे सम्पर्क, संवाद एवं समन्वय स्थापित करके चुनाव में उनके वोट डलवाने की जिम्मेदारी पन्ना प्रमुख की ही होगी. पन्ना प्रमुखों की चुनाव जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका होगी. लक्ष्य 2022 में जनप्रतिनिधि से लेकर कार्यकर्ता तक सभी को पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जाएगी. वोटर लिस्ट में जिस पन्ने पर पार्टी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि का नाम होगा, उसको अपने पन्ने के पन्ना प्रमुख के रूप में दायित्व का निर्वहन करना होगा. बूथ समिति सत्यापन के दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष पार्टी का पावर हाउस है. तेज तर्रार एवं समर्पित बूथ समिति की बदौलत भाजपा केंद्र और प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सत्ता में है. उन्होंने कहा कि सक्षम बूथ-सक्रिय बूथ ही चुनाव जीतने का मूल मंत्र है. बूथ पार्टी की नींव है, इसलिए नींव मजबूत होना अति आवश्यक है. स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पार्टी की योजना के अनुसार 'बूथ विजय अभियान' के अंतर्गत प्रथम चरण में सभी बूथ समितियों का सत्यापन कार्य 25 अगस्त से 31 अगस्त तक पूरा किया जाना है, जिसके लिए नियुक्त सत्यापन अधिकारी सत्यापित बूथ समितियां मंडल अध्यक्ष के पास 31 अगस्त तक जमा करेंगे, जिसके उपरांत मंडल टीम द्वारा पुनः सत्यापन कर बूथ समितियों को व्यवस्थित करते हुए 3 सितंबर तक पूरा करते हुए जिला अध्यक्ष के पास जमा करना है. जिला टीम द्वारा पुनः समितियों का निरीक्षण व सत्यापन करते हुए मंडल सह विवरण बनाकर 10 सितंबर तक प्रदेश कार्यालय में जमा किया जाना है.