उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कार्यकर्ताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं, उनका अगर पसीना गिरेगा तो मेरा खून: स्वतंत्र देव सिंह - उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

यूपी की राजधानी लखनऊ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जहां कार्यकर्ता का पसीना गिरेगा, वहां मैं अपना खून बहा दूंगा. प्रदेश में किसी भी कार्यकर्ता का अपमान मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा.

up bjp president, up bjp president swatantra dev singh, swatantra dev singh statement on state council meeting, state council meeting,   state council meeting in lucknow,  स्वतंत्रदेव सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश परिषद की बैठक, केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षण भूपेंद्र यादव, बीजेपी प्रदेश परिषद की बैठक
स्वतंत्रदेव सिंह को चुना गया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Jan 17, 2020, 7:04 PM IST

लखनऊ:भाजपा अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सोनिया कहती हैं कि आरएसएस आतंकवादी संगठन है. हम कहते हैं कि यह सभी पवित्र संगठन है. भाजपा के कार्यकर्ता तपस्वी हैं. वन्दे मातरम व भारत माता की जय के लिए जान कुर्बान कर देते हैं. पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अटल जी ने पार्टी को सींचा है. उन्होंने ये बातें प्रदेश परिषद की बैठक में कहीं.

स्वतंत्रदेव सिंह को चुना गया बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष.

भाजपा से नाराज होना मतलब राष्ट्र से धोखा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता स्वतंत्र देव सिंह से नाराज हो सकता है, लेकिन भाजपा से नहीं. कार्यकर्ता कहता है कि भाजपा से नाराज होना मतलब राष्ट्र से धोखा है. भाजपा में एक कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष बन सकता है. भाजपा वंशवाद की पार्टी नहीं है.

कार्यकर्ता का अपमान बर्दाश्त नहीं
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जहां कार्यकर्ता का पसीना गिरेगा, वहां मैं अपना खून बहा दूंगा. प्रदेश में किसी भी कार्यकर्ता का अपमान मैं बिल्कुल बर्दाश्त नही करूंगा.उन्होंने कहा कि देश के अंदर 10 लाख 78 हजार सदस्य बनाने का रिकॉर्ड भाजपा ने एक दिन में बनाया है. लगभग सभी मंडलों में कार्यकारिणी बन गई है. अब जिला कार्यकारिणी के गठन की बारी है.

CAA को लेकर हुए भव्य कार्यक्रम
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संकल्प यात्रा के माध्यम से हर लोकसभा में सरकार की योजनाओं की जनकारी दी गई. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के समर्थन को लेकर जिलों में भव्य कार्यक्रम हुए.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्र देव सिंह यूपी भाजपा के निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित

'सरकार और संगठन के बीच बनाया बेहतर तालमेल'
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप सभी ने पिछले 6 माह में स्वतंत्र देव की कार्यपद्धति को देखा है. स्वतंत्रदेव सिंह ने कार्य करते हुए सरकार व संगठन के बीच बेहतर तालमेल बैठाया, जिसका नतीजा यह रहा कि 12 उपचुनाव में 9 पर भाजपा के प्रत्याशी विजयी हुए. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रदेव सिंह ने सरकार और संगठन को भरपूर समय दिया है. आन-बान और शान की लड़ाई हमारी कई पीढ़ियों ने लड़ी है. जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो निशान, दो विधान नहीं चलेंगे.

'एक देश, एक निशान और एक विधान'
सीएम योगी ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद 370 को खत्म करके साबित कर दिया कि एक देश, एक निशान और एक विधान होगा. 1986 में शाहबानो प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया था, जिसे लागू करने की हिम्मत किसी में नहीं हुई. महिला सशक्तिकरण को लेकर नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक को खत्म किया. उन्होंने कहा कि 2018 में कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने कहा था कि राम जन्मभूमि की सुनवाई 2019 तक सुप्रीम कोर्ट न करे. आपको याद होगा कि सरकारें निहत्थे कार सेवकों पर गोलियां चलवा देतीं थींं. राम मंदिर का भव्य निर्माण अब हम अपनी आंखों से देखेंगे.

'शरणार्थी कैंपों में रहने वालों को दी जाएगी नागरिकता'
सीएम योगी ने कहा कि जम्मू में देश विभाजन के बाद 8 लाख लोग भारत आ गए थे. शरणार्थी कैंपों में रहने वाले लोगों को भारत सरकार नागरिकता देने जा रही है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि भारत कोई टुकड़ा नहीं है, जीता जागता राष्ट्र है. भाजपा का बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री बन सकता है. 2022 में भाजपा फिर एक बार पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

ये भी पढ़ें:कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद राजधानी पुलिस सख्त, ओवरलोड ट्रकों का काटा चालान

ये भी पढ़ें:किसानों की समृद्धि में भारत के विकास का छिपा है राज: ओम बिरला

भाजपा किसी जाति की पार्टी नहीं, एक विचार धारा है
केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव ने कहा कि मैं सभी को बधाई देना चाहता हूं कि आप सभी ने स्वतंत्र देव को प्रदेश अध्यक्ष चुना. देश में गैर कांग्रेसी नेतृव में अटल जी के नेतृव में हम आगे बढ़े और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले कार्यकाल में हमने गरीबों के लिए काम किया. भाजपा किसी जाति की पार्टी नहीं है, बल्कि ये एक विचार धारा है. ये संगठन किसी एक का नहीं, पूरे देश का है.

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश व देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा है. मैं स्वतंत्र देव सिंह के बारे में कुछ बोलूं तो सूरज को दीपक दिखाने जैसा है. यह टीम अजेय है, अजेय रहेगी.

गृहमंत्री के साथ है पूरा देश
उन्होंने कहा कि साल 2014 में सुनील बंसल ने कहा था कि 100 में 60 हमारा है, बाकी में बंटवारा है. गृहमंत्री अमित शाह के साथ प्रदेश व देश खड़ा है. जिस तरह नागरिकता संशोधन कानून को लेकर समर्थन मिला है, वह भाजपा की लोकप्रियता का निशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details