लखनऊ: लॉकडाउन के समय में स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा लगातार गरीब और जरूरतमंदों की मदद और खाना खिलाने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है.इसी क्रम में उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भी शनिवार को लंगर सेवा में पहुंचकर भूखों को खाना खिलाया.
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने की लंगर सेवा, भूखों को खिलाया खाना - कोरोना काल
लॉकडाउन में अपनी दैनिक आय खो चुके मजदूरों और गरीब व्यक्तियों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा लंगर सेवा चलाई जा रही है. इसी क्रम में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उम्मीद संस्था द्वारा चलाए जा रही लंगर सेवा में पहुंचकर लोगों को भोजन वितरित किया.
स्वतंत्र देव सिंह ने की लंगर सेवा
कोरोना काल की शुरुआत से ही राजधानी लखनऊ में कई स्वयंसेवी संस्थाओं के द्वारा लगातार लोगों की मदद की जा रही है. कोरोना की इस दूसरी वेव में भी लगाए गए आंशिक कोरोना कर्फ्यू में गरीबों की भूख मिटाने के लिए कई संस्थाएं सामने आईं हैं, जिनका अन्य लोग भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के चारबाग में बने रेन बसेरे के बाहर शनिवार को लंगर सेवा के द्वारा लोगों को खाना वितरित किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भी लंगर सेवा कर भूखों को खाना खिलाया. बताते चलें यह लंगर सेवा सिख समुदाय की उम्मीद संस्था द्वारा बीते 1 मई से निरंतर प्रारंभ है, जिसमें प्रतिदिन 500 से 700 लोगों को भोजन वितरित किया जाता है.