लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को बजरंगबली की संज्ञा देकर जोश भरा. बोले कि राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम.. इसके साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भूमिका को और अधिक बढ़ा दिया है. प्रधानमंत्री के बयान के बाद यह तय हो गया है कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा एजेंडा भगवान राम ही होंगे. जिसके ब्रांड एंबेसडर के तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सामने होंगे. लोकसभा में सबसे अधिक सीटों वाला उत्तर प्रदेश इस भूमिका का केंद्र बिंदु बनेगा. जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी बड़े नेता एकमत और सहमत नजर आ रहे हैं.
राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम... कह कर प्रधानमंत्री ने भरा जोश, यूपी और योगी को दिया संदेश - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
भाजपा के स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामचरित मानस की चौपाई राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम..सुनाकर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जमीन तैयार कर दी है. कार्यकर्ताओं को बजरंगबली की संज्ञा से नवाज कर प्रधानमंत्री ने उनमें जोश तो भरा ही साथ ही उनकी जिम्मेदारी भी तय कर दी है.
राम काज कीन्हे बिना मोहि कहां विश्राम...