उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के लिए अगले महीने से भाजपा का महाअभियान, मैदान में उतरेंगे प्रधानमंत्री - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाअभियान

केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे (30 मई) होने पर बीजेपी संगठन ने महाअभियान चलाने की योजना बनाई है. इसके तहत प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करके लोगों तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचाने की जानकारी दी जाएगी. महाअभियान की कमान खुद प्रधानमत्री मौदी संभालेंगे. साथ कई दिग्गत मंत्री भी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 15, 2023, 5:11 PM IST

लखनऊ :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के नौ साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी का बड़ा अभियान जून से शुरू होगा. नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भाजपा एक महीने तक प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में देश में रैलियां करेंगी. उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री की तीन से छह रैली आयोजित की जाएंगी. इस संबंध बैठक कर के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने रूपरेखा तय कर ली है.

लोकसभा चुनाव के लिए अगले महीने से भाजपा का महाअभियान, मैदान में उतरेंगे प्रधानमंत्री. फाइल फोटो
बता दें, केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष 30 मई को पूरे हो रहे हैं. इसी के मद्देनजर भाजपा प्रदेश में महासंपर्क अभियान चलाएगी. पार्टी सोमवार से 15 जून तक सरकार की उपलब्धियों को लेकर जनता के सामने लाएगी. जिसके लिए प्रधानमंत्री खुद मैदान में उतरेंगे. नेता प्रदेश से लेकर जिला स्तर पर प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से संपर्क कर मोदी सरकार में हुए बदलाव को बताएंगे. लोकसभा स्तर पर पांच और विधानसभा स्तर पर चार अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला और संजय राय की अगुवाई में कमेटी गठित की गई है. इसमें सभी विधायक व सांसद शामिल होंगे.
लोकसभा चुनाव के लिए अगले महीने से भाजपा का महाअभियान, मैदान में उतरेंगे प्रधानमंत्री. फाइल फोटो

बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री जून में देश भर में करीब 20 रैलियां करेंगे. यूपी में अवध, काशी, पश्चिम, कानपुर, ब्रज और गोरखपुर क्षेत्र में एक-एक रैली कराने की योजना है. छह रैली का समय नहीं मिलने पर दो-दो क्षेत्रों की एक संयुक्त रैली कराकर तीन रैली कराई जाएगी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी रैलियां होंगी. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. 23 जून को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप मनाया जाएगा. इस अभियान का समापन 25 जून को पीएम के मन की बात कार्यक्रम से होगा.

यह भी पढ़ें : लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल की संस्थापिका पर छात्र को पीटने का आरोप, जानिए क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details