लखनऊ :लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भारतीय जनता पार्टी अपनी चुनावी तैयारियों को बूथ स्तर तक मजबूती के साथ चलाने और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने को लेकर सक्रिय हो गई है. भारतीय जनता पार्टी बूथ मैनेजमेंट पर हमेशा से सक्रिय रहकर काम करने के लिए जानी जाती रही है. बूथ स्तर पर पन्ना प्रमुख बूथ समिति बनाकर मतदाताओं को चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ तक ले जाने की जिम्मेदारी रहती है.
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बूथ मजबूत करने का बीड़ा उठाया है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने. उन्होंने पिछले दिनों पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रत्येक बूथ पर 51 फीसद वोट पाने के लक्ष्य को लेकर अपने संगठनात्मक अभियान केंद्र सरकार राज्य सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने की बात कही थी. इसी आधार पर गरीब कल्याण सुशासन सरकार की उपलब्धियों व नई पहल को बूथ स्तर पर केंद्रित करने की बात कही गई है.
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति. लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की रणनीति. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक बूथ पर 51 फीसद से अधिक वोट पाने के लिए अपने चुनावी कार्यक्रम अभियान निचले स्तर तक ले जाने की बात कही है. कहा गया है कि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 11 सदस्यों की एक टीम बनाई जाए. इस टीम का पूरा फोकस लोकसभा चुनाव की तैयारियों पार्टी के अभियान केंद्र राज्य सरकार की उपलब्धियों को उस बूथ तक पहुंचाने कहां क्या कमियां है, उसे दूर करने कौन सी योजना का लाभ किस परिवार के व्यक्ति को नहीं मिल पाया है. ऐसी तमाम बिंदुओं पर काम करने की बात कही गई है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों की भी मदद ली जाए और प्रत्येक बूथ पर जो कमेटी बनाई जाए. उसमें आरएसएस के माध्यम से भी एक दो लोगों को शामिल कर लिया जाएगा. जिससे वोट पाने के अभियान में उनकी भी मदद प्राप्त हो सकेगी.
यह भी पढ़ें : कैबिनेट के फैसले : निजी क्षेत्र को मिले पर्यटन विभाग के होटल और हेरिटेज किले, शिक्षा भर्ती आयोग के गठन को हरी झंडी