उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BJP News : राजधानी लखनऊ में होगा भाजपा का अपना कार्यालय, जानिए कहां बनाने का हो रहा दावा - प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई

भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना कार्यालय न होना काफी अचंभित करने वाला है. हालांकि अब दावा किया जा रहा है कि भाजपा किराए का कार्यालय छोड़ कर जल्द ही अपना नया ठिकाना बना लेगी. देखे विस्तृत खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 6:56 PM IST

UP BJP News : राजधानी लखनऊ में होगा भाजपा का अपना कार्यालय.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी में भाजपा किरायेदारी पर चल रही है. यूपी में पांच बार सरकार बनने के बावजूद भाजपा का अपना कार्यालय नहीं बना सकी है. यूपी मुख्यालय किराये के भवन में है. लखनऊ में अवध क्षेत्र और महानगर के कार्यालय भी किराए के भवन में स्थित हैं. भारतीय जनता पार्टी के पास कार्यालय बनाने के लिए जियामऊ में जमीन है. भारतीय जनता पार्टी निकट भविष्य में जियामऊ में अपना कार्यालय बन सकती है. भाजपा अपने अनेक प्रदेशों में अपने भवनों में कार्यालय बन चुकी है यहां तक की उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भाजपा का कार्यालय अपने भवनों में है. इसके बावजूद जिस प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की कई बार सरकार रही और पिछले लगभग साढ़े छह साल से पूर्ण बहुमत की सरकार बनी हुई है वहां पार्टी ने अपना खुद का कार्यालय अब तक नहीं बनाया है. भवन के सामने पार्टी का कार्यालय होने की वजह से यहां जाम की स्थिति भी जब तब बनी रहती है. जब-जब भाजपा की बैठक होती है लोकभवन और विधान भवन के सामने सड़क तक जाम लगा रहता है.

राजधानी लखनऊ में होगा भाजपा का अपना कार्यालय.


जब अमित शाह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे तब उनका यह लक्ष्य था कि पार्टी के प्रत्येक जिले में उसका अपने खुद के भवन में कार्यालय हो. इसके साथ ही सभी प्रदेशों में राज्य मुख्यालय के अलावा क्षेत्रीय मुख्यालय को भी अपने भावनाओं में ही बनाया गया. दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का केंद्रीय कार्यालय भी बदल दिया गया. मगर उत्तर प्रदेश जो भारतीय जनता पार्टी का लंबे समय से गढ़ रहा है वहां पार्टी के कार्यालय अभी भी किराए के भवनों में चल रहे हैं. विधान भवन के सामने जहां भाजपा का कार्यालय है वह राज्य संपति विभाग का भवन है.तौर पर संचालित किया जा रहा है. यही नहीं बीजेपी का महानगर कार्यालय जो की नवीन मार्केट कैसरबाग में है वह भी किराए के परिसर में बना हुआ है. लखनऊ में ही अवध क्षेत्र का क्षेत्रीय कार्यालय भी किराए के भवन में ही है. ऐसे में भाजपा के सामने बहुत ही हस्पति स्थिति बनी हुई है कि वह पूरी तरह से किराएदारी में ही चल रही है.


ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों का कहना है कि निकट भविष्य में भाजपा का कार्यालय जियामऊ बनाया जाएगा. जहां की पार्टी का अपना भवन होगा और वह सीधे लोहिया पद से कनेक्ट हो जाएगा. जिससे पार्किंग और जाम की समस्या का भी हाल होने की संभावना बताई जा रही है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हीरो वाजपेई ने इस विषय में बताया कि पार्टी अपने कार्यालय के निर्माण को लेकर बहुत गंभीर है. हमारी पार्टी के पास बाकायदा एक कार्यालय निर्माण की इकाई भी है. निकट भविष्य में पार्टी का कार्यालय बनाने को लेकर निर्णय उच्च स्तर पर किया जाएगा. जैसे पूरे देश में भाजपा के अपने कार्यालय हैं वैसे ही लखनऊ में भी भाजपा का कार्यालय होगा.


यह भी पढ़ें : UP BJP News : एमएलसी के मामले में भाजपा ने तोड़ा रिकॉर्ड, विधान परिषद में पहुंचे चार मुस्लिम

UP BJP News : दो दिन में जारी होगी यूपी भाजपा संगठन की सूची, इनके नामों पर की है चर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details