उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों पर BJP MLA भड़ाना ने निकाली भड़ास, बोले- किसानों के साथ हैं

कृषि कानूनों पर बीजेपी के खुद के विधायक भी सरकार के खिलाफ स्टैंड ले रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट से विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए वापस लेने की मांग की है.

विधायक अवतार सिंह भड़ाना
विधायक अवतार सिंह भड़ाना

By

Published : Feb 16, 2021, 2:18 PM IST

रुड़की:एक तरफ कृषि कानूनों को लेकर किसान पिछले ढाई महीने से आंदोलनरत हैं. सरकार के नुमाइंदे इस कानून को किसान हित में बता रहे हैं. वहीं पूर्व सांसद व उत्तर प्रदेश से भाजपा के विधायक अवतार सिंह भड़ाना ने अपनी ही सरकार द्वारा बनाए कृषि कानूनों को जनविरोधी कानून बताया है. इसके लिए वह उत्तराखंड के किसानों का सहयोग मांग रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि जो कृषि कानून बनाए गए हैं उनसे किसान, मजदूर, रेहड़ी-ठेली वालों के सामने बड़ी कठिनाई आने वाली है. उन्होंने कहा सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोड़ कृषि कानूनों को वापस ले लेना चाहिए. ये तमाम बातें मंगलौर हाईवे स्थित एक होटल में किसानों को सम्बोधित करते हुए अवतार सिंह भड़ाना ने कहीं.

विधायक अवतार सिंह भड़ाना

उत्तराखंड दौरे पर भड़ाना

उत्तर प्रदेश से भाजपा के विधायक अवतार सिंह भड़ाना एक सप्ताह के उत्तराखंड दौरे पर आए हैं. उत्तराखंड पहुंचने के बाद भड़ाना ने मंगलौर हाईवे स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता की और किसानों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कृषि कानूनों के विरोध में किसान धरने पर हैं, लेकिन सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रही है. उन्होंने कहा वह पहले किसान हैं बाद में राजनेता. इसलिए वह किसानों की बात करते हैं.

ये भी पढ़ें:आंदोलन का 83वां दिन : प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने दिशा रवि की रिहाई की मांग की

भड़ाना ने बताया कि उत्तराखंड में आई आपदा पर उन्हें बेहद दुःख है. वह आपदा क्षेत्र में जाएंगे और पीड़ित लोगों की मदद करेंगे. इस काम के लिए वह सप्ताहभर उत्तराखंड में ही रहेंगे. इस दौरान उन्होंने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर वह अपनी-अपनी राय उन्हें दें ताकि आने वाले समय में किसानों के आंदोलन को और ज्यादा मजबूत किया जा सके. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में वह किसानों की पंचायत भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details