लखनऊ:भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव फतह करने के लिए यूपी बीजेपी के तमाम बड़े योद्धाओं को बड़ी जिम्मेदारी दी है. बीजेपी की प्रदेश टीम के कई प्रमुख चेहरे और योगी सरकार के कई मंत्री सहित कई बड़े नेताओं को दिल्ली चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर से खास बातचीत की.
दिल्ली फतह करने पहुंचे UP बीजेपी के योद्धा. भारतीय जनता पार्टी के तमाम बड़े नेता उत्तर प्रदेश से दिल्ली चुनाव जिताने के लिए पहुंच चुके हैं. इसके अलावा योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ. दिनेश शर्मा की भी ड्यूटी दिल्ली चुनाव में लगाई गई है. ये लोग भी जल्दी ही दिल्ली में मोर्चा संभालने के लिए पहुंचने वाले हैं. पार्टी के तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली चुनाव में लगाया गया है. एक-एक लोकसभा के साथ-साथ एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी इन नेताओं को दी गई है, ताकि कहीं कोई चूक न हो और भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में भी कमल खिला सके.
प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने बनाई रणनीति
भारतीय जनता पार्टी के सूत्र बताते हैं कि माइक्रो लेवल बूथ मैनेजमेंट के माहिर और संगठन को दुरुस्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके यूपी भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने दिल्ली चुनाव को लेकर भी एक खास रणनीति तैयार की है. उन्होंने यूपी भाजपा के तमाम बड़े नेताओं को दिल्ली चुनाव में लगाया है और उनके निर्देशन में कार योजना बनाई गई है. साथ ही दिल्ली चुनाव जीतने को लेकर पार्टी नेताओं को खास टिप्स भी दिए गए हैं. वहीं लोकसभा क्षेत्र और विधानसभा क्षेत्र के स्तर पर एक-एक नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है, जिससे दिल्ली में घर-घर जनसंपर्क हो सके और भारतीय जनता पार्टी मिशन दिल्ली फतह कर सके.
जानिए प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर ने क्या कहा
दिल्ली का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण होता है. पार्टी नेतृत्व ने इस चुनाव को काफी गंभीरता से लिया है. सभी प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को चुनाव में लगाया गया है. साथ ही चुनावी राज्यों में वैसे भी पार्टी नेतृत्व द्वारा अपने प्रमुख लोगों को जिम्मेदारी दी जाती है, ठीक उसी प्रकार दिल्ली में ठीक ढंग से चुनाव हो और जीत दर्ज हो सके, इसके लिए तमाम प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है.
इन नेताओं और मंत्रियों को मिली है जिम्मेदारी
यूपी भाजपा के प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला, विजय बहादुर पाठक, योगी सरकार में मंत्री अशोक कटारिया, आनंद स्वरूप शुक्ला, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, सांसद हरीश द्विवेदी, सतीश गौतम सहित तमाम नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं और वहां पर चुनावी तैयारियों को अंजाम तक पहुंचाने में लगे हुए हैं. इसके अलावा योगी सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन, डॉ. महेंद्र सिंह, बृजेश पाठक, सूर्य प्रताप शाही, मोहसिन रजा सहित अन्य कई बड़े चेहरों को भी दिल्ली चुनाव में लगाया गया है. यह लोग भी जल्दी ही केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के बाद दिल्ली के लिए रवाना होंगे और चुनावी कार्य योजना में लग जाएंगे.
यूपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव और सीएम योगी भी जाएंगे चुनाव प्रचार के लिए
इसके अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे और तमाम बड़ी जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे. स्वतंत्र देव सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहां, कब चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, इसको लेकर भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.