उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह आज पहुंचेंगे लखनऊ - यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह

यूपी बीजेपी के प्रभारी राधामोहन सिंह शनिवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनकी सीएम योगी के साथ महत्वपूर्णं बैठक होनी है, साथ ही सीएम के मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जा सकता है.

यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह
यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह

By

Published : Dec 5, 2020, 12:05 PM IST

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह शनिवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. यहां राधामोहन सिंह की सीएम योगी के साथ महत्वपूर्णं होनी है. यूपी बीजेपी प्रभारी बनाए जाने के बाद राधा मोहन सिंह पिछले दिनों 1 और 2 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से अलग-अलग मुलाकात भी की थी.

संगठन और सरकार के बीच सामंजस्य पर फोकस
राधामोहन सिंह के पिछले दौरे वाले दिन सीएम योगी आदित्यनाथ इनसे छोटी सी मुलाकात मुंबई दौरे पर चले गए थे, इस वजह से उनकी मुख्यमंत्री के साथ विस्तार से चर्चा नहीं हो सकी थी. प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों और सरकार की कार्य योजना को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के साथ उनकी एक महत्वपूर्ण बैठक होनी है. दरअसल राधामोहन सिंह संगठन और सरकार के बीच बेहतर तालमेल स्थापित कर 2022 के चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरना चाह रहे हैं. राधामोहन सिंह ने 2 दिसंबर को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर पदाधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह संकेत भी दिए थे कि सरकार और संगठन के बीच बेहतर सामंजस्य के साथ ही पार्टी को पुनः सत्ता में लाया जा सकता है.

मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा
इसके अलावा चर्चा यह भी है कि योगी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार भी किया जा सकता है. मुख्यमंत्री समेत पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण नेताओं के साथ इस बैठक में मंत्रिमंडल के नए चेहरों पर चर्चा के भी कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि योगी सरकार के दो मंत्रियों कमला रानी वरुण और चेतन चौहान की मृत्यु के बाद जगह खाली हुई है. इस बैठक में यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल समेत अन्य महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details