लखनऊ: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह मंगलवार को लखनऊ पहुंच रहे हैं. प्रभारी नियुक्त होने के बाद वह पहली बार लखनऊ आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रदेश मुख्यालय पर सरगर्मियां तेज हैं. भाजपा प्रभारी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और सांगठनिक गतिविधियों के बारे में जानकारी लेंगे. इस दौरान पार्टी की आगे की रणनीति पर भी संक्षिप्त चर्चा की जाएगी.
यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह कल पहुंचेंगे लखनऊ, करेंगे बैठक - लखनऊ ताजा समाचार
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह कल लखनऊ पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर प्रदेश मुख्यालय पर सरगर्मियां तेज हैं. इस दौरान भाजपा प्रभारी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
प्रदेश पदाधिकारियों के संग करेंगे बैठक
यूपी बीजेपी के महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ प्रदेश के सह प्रभारी सुनील ओझा, सत्या कुमार और संजीव चौरसिया भी आएंगे. राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह 2 दिसंबर को पार्टी मुख्यालय पर पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक करेंगे. इसके अलावा अन्य बैठकों में भी वह उपस्थित रहेंगे. आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों और तमाम विषयों पर चर्चा करेंगे.
राधामोहन सिंह के लिए बड़ी चुनौती
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह के लिए उत्तर प्रदेश भाजपा को संभालना चुनौतीपूर्ण कार्य है. दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी नेतृत्व ने यूपी की जिम्मेदारी अमित शाह को सौंपी थी. उन्होंने यहां हर लोकसभा क्षेत्र में ग्राउंड लेवल पर जाकर चुनावी रणनीति तैयार की थी. परिणामस्वरूप भाजपा ने अपने सहयोगियों के साथ 80 लोकसभा सीटों में से 73 पर जीत दर्ज की थी. उस वक्त भाजपा ने विपक्ष में रहकर चुनाव लड़ा था. कांग्रेस भारी सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही थी. मौजूदा समय में राधा मोहन सिंह के समक्ष यह बड़ी चुनौती है, क्योंकि इस वक्त पार्टी केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर सत्ता में है. लिहाजा सत्ता विरोधी लहर का भी सामना करना पड़ेगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सत्ता विरोधी लहर का सामना करते हुए भाजपा को सत्ता में वापस लाना किसी चुनौती से कम नहीं है.