उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनावः स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक

यूपी बीजेपी ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी. इसे लेकर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत चुनाव से जुड़े प्रश्नों पर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी के निर्देश दिए गए.

स्वतंत्र देव सिंह ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
स्वतंत्र देव सिंह ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक.

By

Published : Oct 1, 2020, 9:30 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर इस बार राजनीतिक पार्टियां भी सक्रिय दिखाई दे रही हैं. भारतीय जनता पार्टी ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत चुनाव से जुडे़ पार्टी पदाधिकारी और सरकार के मंत्री सम्मलित हुए.

प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बैठक में कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ता संगठन की योजना रचना के अनुसार अपनी तैयारियों को शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर मतदाता सूची बनाने के लिए बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने जोर देते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता मतदाता सूची में छूटे हुए मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने के लिए कार्य करें.

स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बूथ पर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जनता को जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने पंचायत चुनाव से जुडे़ पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि वे अपने प्रवास कार्यक्रमों में तेजी लायें. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव में जीत का लक्ष्य लेकर पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर पहुंचकर दस्तक दें.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार द्वारा गांव, गरीब, किसान व लोककल्याण के लिए किये जा रहे कार्यों के बल पर पंचायत चुनाव में भी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पंचायत चुनाव के प्रभारी विजय बहादुर पाठक ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक प्रशासनिक मण्डल के अनुसार जब कि 15 से 20 अक्टूबर तक जिला स्तर पर पार्टी द्वारा बैठक आयोजित की जाएगी.

बैठक में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, ब्रजेश पाठक, रामनरेश अग्निहोत्री, रमाशंकर पटेल, विपिन वर्मा विधायक, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह, प्रकाश पाल, प्रदेश मंत्री सुभाष यदुवंश, संजय राय, क्षेत्रीय संयोजक डॉ. विवेक द्विवेदी, विनोद राय, हेमन्त राजपूत, विजय प्रताप सिंह व हरीश ठाकुर उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details