उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते यूपी बीजेपी का लाभार्थी संपर्क अभियान स्थगित, 11 जनवरी से होगा शुरू

उत्तर प्रदेश बीजेपी ने लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम स्थगित किया है. लाभार्थी संपर्क अभियान एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है. ये अभियान अब 11 जनवरी को शुरू होगा.

बीजेपी का लाभार्थी संपर्क अभियान स्थगित
बीजेपी का लाभार्थी संपर्क अभियान स्थगित

By

Published : Jan 4, 2022, 6:08 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश बीजेपी ने लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम स्थगित किया है. लाभार्थी संपर्क अभियान एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है. ये अभियान अब 11 जनवरी को शुरू होगा. मुख्य रूप से किसान सम्मान निधि, उज्जवला, सौभाग्य, मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, फसल बीमा, कर्ज माफी, मुफ्त इलाज जैसी योजनाओं के लाभार्थियों के पास बीजेपी इस अभियान के तहत जाएगी.

इस अभियान को आज से शुरू किया जाना था. योजनाओं का लाभ पाए लोगों से संपर्क का कार्यक्रम था. यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर यह फैसला किया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी के पदाधिकारी खुद इसमें 6 करोड़ 50 हजार लाभार्थियों तक जाने की है. उनको प्रदेश और केंद्र सरकार के कामकाज के बारें में बताएंगे. उसके बाद लाभार्थियों के कुमकुम चंदन का टीका और पार्टी का स्टिकर लगाएंगे.

11 जनवरी से होगा शुरू

इसे भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: हर पोलिंग बूथ पर लगेगी वीवीपैट मशीनें

बीजेपी की रणनीति है कि लाभार्थियों से व्यक्तिगत मिल के संवाद कर उनको अपने पाले में किया जाएगा. इस अभियान में बीजेपी के शीर्ष नेता भी घर-घर जाएंगे. अभी तक बीजेपी जन विश्वास यात्राएं समेत अन्य अभियान चला के यूपी में चुनावी माहौल बनाने में लगी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समीर सिंह ने बताया कि यह एक बड़ा अभियान है जो फिलहाल स्थगित है. जिसमें हमारे नेता लाभार्थियों तक पहुंचेंगे और उनको टीका लगाएंगे. उनको योजनाओं के बारे में विस्तार से और जानकारियां दी जाएंगी उनका फीडबैक लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details