लखनऊः उत्तर प्रदेश बीजेपी ने लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम स्थगित किया है. लाभार्थी संपर्क अभियान एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ाया गया है. ये अभियान अब 11 जनवरी को शुरू होगा. मुख्य रूप से किसान सम्मान निधि, उज्जवला, सौभाग्य, मुफ्त राशन, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, फसल बीमा, कर्ज माफी, मुफ्त इलाज जैसी योजनाओं के लाभार्थियों के पास बीजेपी इस अभियान के तहत जाएगी.
इस अभियान को आज से शुरू किया जाना था. योजनाओं का लाभ पाए लोगों से संपर्क का कार्यक्रम था. यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर यह फैसला किया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी की केंद्र और यूपी सरकार के मंत्री, विधायक, सांसद और पार्टी के पदाधिकारी खुद इसमें 6 करोड़ 50 हजार लाभार्थियों तक जाने की है. उनको प्रदेश और केंद्र सरकार के कामकाज के बारें में बताएंगे. उसके बाद लाभार्थियों के कुमकुम चंदन का टीका और पार्टी का स्टिकर लगाएंगे.