उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

B.Ed Entrance Exam 2020: सेंटर पर आए अभ्यर्थियों में उत्साह भी है और डर भी

राजधानी लखनऊ में सुबह 9 बजे ही बीएड संयुक्त प्रवेश शुरू करा दी गई. परीक्षा केंद्र पर आए अभ्यर्थियों में जहां उत्साह देखा गया, वहीं कोरोना काल होने की वजह से कुछ अभ्यर्थियों में डर भी है.

परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थी.
परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी.

By

Published : Aug 9, 2020, 11:12 AM IST

लखनऊ:प्रदेश भर के 1089 केंद्रों पर आज यानी रविवार को बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई है. राजधानी में सुबह 9 बजे से बीएड प्रवेश परीक्षा शुरू हो गई है. इस परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अन्य जनपदों से भी लखनऊ पहुंचे हैं. हालांकि साप्ताहिक लॉकडाउन होने के बाद भी प्रशासन ने अभ्यर्थियों के परीक्षा के लिए काफी छूटें दी हैं. बावजूद इसके जिन अभ्यर्थियों ने पहले से प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कराया, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा.

परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी.

इस बार 2020-22 की बीएड प्रवेश परीक्षा को लखनऊ विश्वविद्यालय आयोजित करा रहा है, जिसके लिए ध्रुव सेन सिंह को नोडल प्रभारी बनाया गया है. इस परीक्षा के लिए राजधानी में कुल 82 केंद्र बनाए गए हैं. यहां कुल 30,400 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे.

परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों में कोविड-19 के कारण कुछ भय देखने को मिला, लेकिन प्रवेश परीक्षा होने से उन्हें कुछ राहत भी मिली है. कई बार तारीख बदलने के बाद आज यह परीक्षा शुरू हुई है, जिससे अभ्यर्थियों में खासा उत्साह है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में विश्वविद्यालय प्रशासन B.Ed परीक्षा संपन्न करा रहा है.

करोना काल में यह पहली बार प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई है, जिसको लेकर प्रशासन के ऊपर काफी दबाव था, लेकिन प्रशासन ने चाक-चौबंद व्यवस्था करके यह परीक्षा शुरू करवाई है. लखनऊ के आलमबाग स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में परीक्षार्थियों के लिए थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर की व्यवस्था की गई है. साथ ही अभ्यर्थियों के सीटिंग अरेन्जमेंट में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details