लखनऊ: पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 5463 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. 52 हजार 309 एक्टिव केस हैं. अब तक एक लाख 52 हजार 893 लोग डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. ठीक होने वालों का प्रतिशत 73.19 है. अबतक प्रदेश में 3217 लोगों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु हुई है. प्रदेश में कोरोना से 1.54 प्रतिशत मृत्यु दर है.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आज सबसे बड़ी बात यह है कि एक लाख 35 हजार 378 सैम्पल की जांच की है. इसके साथ 50 लाख 80 हजार 280 टेस्ट हुए हैं. प्रदेश ने यह नया रिकॉर्ड बनाया है. मुख्यमंत्री ने जांच को और भी तीव्र गति से करने के निर्देश दिए हैं. डेढ़ लाख जांच प्रतिदिन करने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम ने कहा है कि इसे हासिल करने के साथ ही दो लाख जांच हर दिन करना होगा. बड़ा राज्य होने के नाते जांच भी अधिक करनी होगी. छोटे जिलों में एक हजार और बड़े जिलों में डेढ़ हजार प्रतिदिन जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.