उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिकॉर्ड: 5 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला पहला राज्य बना UP, एक दिन में 22 लाख से अधिक लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन - corona vaccine

यूपी में मंगलवार को शाम सात बजे तक आए आंकड़े के हिसाब से 22 लाख से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई. एक दिन में वैक्सीनेशन का ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. यूपी में अब तक 5 करोड़ 9 लाख को लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान के लिए सूबे में कुल 12 हजार 305 टीकाकरण बूथ बनाए गए थे. इसमें 12,222 सरकारी और 83 प्राइवेट बूथ शामिल हैं.

5 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला पहला राज्य बना UP
5 करोड़ का आंकड़ा छूने वाला पहला राज्य बना UP

By

Published : Aug 3, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Aug 3, 2021, 10:54 PM IST

लखनऊ: राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में यूपी में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ा दी गई है. मंगलवार को प्रदेशभर में मेगा वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया. मंगलवार को शाम सात बजे तक यूपी में एक दिन में 22 लाख से अधिक डोज लगाने का रिकॉर्ड बनाया गया. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी पोर्टल पर ब्योरा अपडेट किया जा रहा है. ऐसे में एक दिन में सर्वाधिक टीका लगाने और देश में कुल पांच करोड़ वैक्सीन लगाने वाला यूपी पहला राज्य बन गया. अब तक वेस्ट बंगाल में 3 करोड़, केरल में 2 करोड़, महाराष्ट्र में चार करोड़, दिल्ली में एक करोड़, तमिलनाडु में सवा दो करोड़ के करीब लोगों को टीका लगाया गया है.

राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को प्रतिदिन वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. इसके बाद जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया. मगर, केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज़ नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं हो सका. जुलाई माह में सिर्फ दो बार 10 लाख से ज्यादा डोज लगाई गई. इसमें 6 जुलाई को एक दिन में 10 लाख 3 हजार 425 डोज़ लगाई गई थी. इसके बाद 24 जुलाई को 10 लाख 6 हजार 68 डोज लगाई गई. यह अब तक का एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड था. इसके बाद आज यानी 3 अगस्त को प्रदेश में मेगा कैम्प लगाया गया. इसके तहत शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. जिसके परिमामस्वरूप शाम सात बजे तक 22 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. ऐसे में यूपी में अब तक 5 करोड़ 9 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. इस मेगा वैक्सीनेशन अभियान के लिए सूबे में कुल 12 हजार 305 टीकाकरण बूथ बनाए गए थे. इसमें 12,222 सरकारी और 83 प्राइवेट बूथ शामिल हैं. 31 अगस्त तक 10 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना तय की गई है.

टीकाकरण के लिए मौजूद लोग.
एक जुलाई से तीन माह तक हर माह तीन-तीन करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने की सरकार की योजना थी. इसके लिए क्लस्टर फार्मूला तय किया गया. सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष की उम्र से ऊपर सभी लोगों का टीकाकरण करने का फैसला किया है. जिसके लिए अब कॉलेजों में भी कैम्प लगाए जाएंगे. साथ ही दूसरी लहर में जिन गांवों में कोरोना का कम संक्रमण रहा, उन गांवों में भी वैक्सीनेशन पर जोर दिया जाएगा, ताकि तीसरी लहर के खतरे को टाला जा सके.

वैक्सीनेशन का ग्राफ

तारीख डोज
24 जून 8.63 लाख
25 जून 8.30 लाख
28 जून 5.54 लाख
29 जून 1.85 लाख
30 जून 68.629 हजार
6 जुलाई 10,03,425
24 जुलाई 10,06,068
3 अगस्त 15,19,729

इसे भी पढ़ें-UP Vaccination Update: जुलाई में 1 करोड़ 71 लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन, छात्रों के लिए चलाया जाएगा अभियान

लखनऊ ने बनाया रिकॉर्ड, मंडल में मिला प्रथम स्थान

मंगलवार को शासन के निर्देशानुसार जनपद लखनऊ में वृहद कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया. जिसके तहत जनपद में कुल 146 राजकीय तथा 25 निजी संस्थानों सहित कुल 171 केंद्र (सेशन साइट्स सहित) में टीकाकरण किया गया. लखनऊ में मंगलवार को 80,410 लोगों का टीकाकरण किया गया. लखनऊ ने इस कोविड-19 टीकाकरण अभियान में मण्डल में 'प्रथम' तथा प्रदेश में भी 'प्रथम' स्थान प्राप्त किया. लखनऊ में प्रारम्भ से अभी तक कुल 20,56,718 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जा चुका है.

Last Updated : Aug 3, 2021, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details