उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

देश में UP बना नंबर वन: 6 करोड़ डोज लगाने का बनाया रिकॉर्ड

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा बना हुआ है. ऐसे में पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन पर फोकस किया जा रहा है.

6 करोड़ डोज लगाने का बनाया रिकॉर्ड
6 करोड़ डोज लगाने का बनाया रिकॉर्ड

By

Published : Aug 17, 2021, 6:26 PM IST

लखनऊः कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए योगी सरकार प्रदेश में तेजी से वैक्सीनेशन पर काम कर रही है. मंगलवार को यूपी में वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड 6 करोड़ पार कर गया है. ऐसे में सबसे अधिक डोज लगाने में राज्य शीर्ष पर कायम है.

राज्य में पहले चार से पांच लाख लोगों को रोज वैक्सीन लगाई जाती थी. जून के दूसरे सप्ताह से हर रोज 6 लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया. वहीं 21 जून से हेल्थ टीम द्वारा सात लाख से साढ़े आठ लाख तक रोज डोज लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में हासिल कर लिया गया. जुलाई में हर रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. मगर, केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पा रही है. सिर्फ महीने में बार 10 लाख से ज्यादा डोल लग सका है. इसमें 6 जुलाई को एक दिन में 10 लाख 3 हजार 425 डोज लगी थी. इसके बाद 24 जुलाई को 10 लाख 6 हजार 68 डोज लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया है. ये अबतक का एक दिन में सर्वाधिक वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड था. वहीं 3 अगस्त को मेगा कैम्प लगे. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 हजार से अधिक को टीका लगाया गया. ऐसे में एक दिन में सर्वाधिक 29 लाख टीका लगाने का रिकॉर्ड बना. वहीं 16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया. मंगलवार को शाम तक 5 लाख 61 हजार 425 डोज लगीं.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा- मुस्लिम वोट भी चाहिए तो सपा को अब्बा जान शब्द से परहेज क्यों?

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक सूबे में कुल 4 हजार 26 टीकाकरण बूथ बनाए गए. इसमें 3,917 सरकारी और 109 प्राइवेट बूथ रहे. इनपर शाम तक 5 लाख 61 हजार 423 डोज लगीं हैं. ऐसे में अब तक कुल 6 करोड़ 3 लाख 82 हजार 615 डोज लगी. 6 करोड़ से अधिक डोज लगाने वाला यूपी भारत का पहला राज्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details