लखनऊ:राजधानी में रविवार को 82 परीक्षा केंद्रों में बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे के बीच यह परीक्षा करवाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई गई है. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बगैर मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
164 पर्यवेक्षक होंगे तैनात
हर परीक्षा केंद्र पर सिटिंग प्लान बड़े बैनर/फ्लेक्स पर पर्याप्त आकार और ऊंचाई पर लगाया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा को सुचारू ढंग से कराने के लिए 164 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.