उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP बीएड प्रवेश परीक्षा 2020: लखनऊ में 82 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी परीक्षा

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 आज रविवार को 82 केंद्रों में आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा में 30 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं कोरोना के मद्देनजर हर परीक्षा केंद्रों में हैंड सैनिटाइजर, मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई गई है.

UP बीएड प्रवेश परीक्षा 2020
UP बीएड प्रवेश परीक्षा 2020

By

Published : Aug 9, 2020, 7:57 AM IST

लखनऊ:राजधानी में रविवार को 82 परीक्षा केंद्रों में बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा में 30 हजार से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा दो पालियों में सुबह 9 से 12 बजे और दोपहर 2 से 5 बजे के बीच यह परीक्षा करवाई जाएगी. प्रत्येक केंद्र पर हैंड सैनिटाइजर, मास्क और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई गई है. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. बगैर मास्क के किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

164 पर्यवेक्षक होंगे तैनात
हर परीक्षा केंद्र पर सिटिंग प्लान बड़े बैनर/फ्लेक्स पर पर्याप्त आकार और ऊंचाई पर लगाया जाएगा. लखनऊ विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा को सुचारू ढंग से कराने के लिए 164 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं.

4 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी रहेंगे
बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए 4 सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है. लखनऊ केंद्र के लिए विश्वविद्यालय में एक B.ed कंट्रोल रूम भी बनाया गया है. जो पूरे प्रदेश पर निगाह रखेगा. अगर किसी भी परीक्षार्थी में संक्रमण के लक्षण हैं या फिर संदेह है तो इस बारे में वह कंट्रोल रूम पर सूचना दे सकता है.

इससे पहले शुक्रवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बीएड प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए गाइडलाइंस जारी की थी. उन्होंने कहा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details