लखनऊ :उत्तर प्रदेश के B.Ed कॉलेजों में दाखिले के लिए हुई बीएड(B.Ed) प्रवेश परीक्षा के नतीजे शुक्रवार शाम तक जारी किए जाएंगे. इस संबंध में एलयू(Lucknow University) की तरफ से गुरुवार की शाम बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे जारी करने का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. यह नतीजे शुक्रवार देर शाम तक जारी किए जा सकते हैं.
अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नतीजे देख सकेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश-परीक्षा परिणाम एलयू की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in पर अपलोड किए जा रहे हैं. सभी अभ्यर्थी, लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन करके (जहां से अभ्यर्थियों ने अपना ऑनलाइन आवेदन पत्र भरा था) अपना प्राप्तांक, स्टेट रैंक, कैटेगरी रैंक प्राप्त कर सकेंगे. कोरोना महामारी के चलते, अभ्यर्थियों को अपने जनपद से दूर यात्रा न करनी पड़े, इसलिए प्रदेश के सभी 75 जनपदों में परीक्षा आयोजित करायी गई थी. इसमें, करीब 5 लाख 32 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
दरअसल, लखनऊ विश्वविद्यालय में अकादमिक सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश परीक्षाएं प्रारंभ हो चुकी हैं. गुरुवार को 2 पालियों में प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की गई. सुबह की पाली में कुल 453 अभ्यर्थियों ने B.Sc एग्रीकल्चर की प्रवेश परीक्षा दी और 328 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. सायंकाल की पाली में B.Sc बायोलॉजी में प्रवेश के लिए 2,867 अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में बैठे और 1,359 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दोनों ही पालियों में परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हुई.