लखनऊ:आतंकवाद विरोधी दस्ता (Anti Terrorism Squad Lucknow) की आज (24 जनवरी) हसनगंज के खदरा इलाके (Khadra areas Hasanganj ) में छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में एटीएस की टीम तीन संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उनके हाथ खाली रहे. पिछले साल 2021 में दुबग्गा से गिरफ्तार हुए आतंकी संगठन अलकायदा ग्रुप से जुड़े हुए मिनहाज को गिरफ्तार किया गया था. मोबाइल का डाटा रिट्रीव होने के बाद उसमें से मिली तीन संदिग्ध फोटो के आधार पर आज छापेमारी की गई थी. फिलहाल मिनहाज के करीबी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में एटीएस की टीम जुटी हुई है.
बता दें कि मिनहाज का मोबाइल एटीएस द्वारा हैदराबाद फॉरेंसिक लैब भेजा गया था, जहां से मोबाइल का डाटा रिट्रीव हुआ और फिर एक बार 26 जनवरी से पहले एटीएस ने छापेमारी शुरू की है. वहीं एटीएस के सूत्रों का कहना है मिनहाज के मोबाइल में मिले तीन संदिग्ध की तलाश में टीम लगी हुई है.
दरअसल, 12 जुलाई 2021 को यूपी एटीएस की टीम (UP ATS Team) ने आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को लखनऊ के दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं एटीएस ने यूपी के अलग-अलग जनपदों से भी कई लोगों की गिरफ्तारी कर एक बड़ी साजिश को भी नाकाम कर दिया था. इस कार्रवाई में एटीएस को मिनहाज के घर से दो प्रेशर कुकर बम और एक पिस्टल भी बरामद की थी.