उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी एटीएस ने की हसनगंज के खदरा इलाके में छापेमारी - हसनगंज के खदरा इलाके में छापेमारी

सोमवार को हसनगंज के खदरा इलाके (Khadra areas Hasanganj ) में यूपी की एटीएस टीम ने छापेमारी की. हालांकि इस छापेमारी में टीम के हाथ कुछ नहीं लगा.

ETV BHARAT
यूपी की एटीएस टीम

By

Published : Jan 24, 2022, 7:43 PM IST

लखनऊ:आतंकवाद विरोधी दस्ता (Anti Terrorism Squad Lucknow) की आज (24 जनवरी) हसनगंज के खदरा इलाके (Khadra areas Hasanganj ) में छापेमारी की गई है. इस छापेमारी में एटीएस की टीम तीन संदिग्ध की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन उनके हाथ खाली रहे. पिछले साल 2021 में दुबग्गा से गिरफ्तार हुए आतंकी संगठन अलकायदा ग्रुप से जुड़े हुए मिनहाज को गिरफ्तार किया गया था. मोबाइल का डाटा रिट्रीव होने के बाद उसमें से मिली तीन संदिग्ध फोटो के आधार पर आज छापेमारी की गई थी. फिलहाल मिनहाज के करीबी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में एटीएस की टीम जुटी हुई है.

बता दें कि मिनहाज का मोबाइल एटीएस द्वारा हैदराबाद फॉरेंसिक लैब भेजा गया था, जहां से मोबाइल का डाटा रिट्रीव हुआ और फिर एक बार 26 जनवरी से पहले एटीएस ने छापेमारी शुरू की है. वहीं एटीएस के सूत्रों का कहना है मिनहाज के मोबाइल में मिले तीन संदिग्ध की तलाश में टीम लगी हुई है.

दरअसल, 12 जुलाई 2021 को यूपी एटीएस की टीम (UP ATS Team) ने आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को लखनऊ के दो अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं एटीएस ने यूपी के अलग-अलग जनपदों से भी कई लोगों की गिरफ्तारी कर एक बड़ी साजिश को भी नाकाम कर दिया था. इस कार्रवाई में एटीएस को मिनहाज के घर से दो प्रेशर कुकर बम और एक पिस्टल भी बरामद की थी.

एटीएस ने इस कार्रवाई के बाद बताया था कि लखनऊ में पकड़े गए मिनहाज और उसका साथी जो खदरा इलाके में निवास करता है, उसके द्वारा 15 अगस्त को कई शहरों में मानव बम के जरिए धमाके की साजिश रची गई थी.

यह भी पढ़ें:अखिलेश यादव की गाड़ी के सामने उन्नाव से आई महिला ने की आत्मदाह की कोशिश

बताते चलें कि साल 2021 में यूपी एटीएस की टीम ने मड़ियांव इलाके में महबुल्लापुर स्टेशन के पास निवास कर रहे नसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था. तो वहीं काकोरी इलाके के दुबग्गा चौराहे के निकट सीता विहार कालोनी से मिनहाज को गिरफ्तार किया था. दोनों लोगों की गिरफ्तारी के बाद इनका संबंध अलकायदा समर्थित आतंकी संगठन अंसार गजवातुल हिन्द से जुड़ा हुआ बताया गया था.

एटीएस ने दोनों संदिग्ध आतंकियों को रिमांड पर लेने के बाद कई इलाकों में छापेमारी कर गिरफ्तारियां भी शुरू की थी, जिसके बाद खुलासा हुआ था कि इनके निशाने पर कई बड़े शहर थे. इतना ही नहीं यह लोग भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विस्फोट करने के लिए मानव बम भी तैयार कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details